Haryana News: सिविल अस्पताल जींद में डाक्टर का कारनामा, डिलीवरी में पेट में छोडा कॉटन, परिजनोंं ने काटा बवाल

CIVIL HOSPITAL JIND HARYANA
Haryana News: हरियाणा के जींद जिले के सिविल अस्पताल में डाक्टरी की लापरवाही का बडा मामला सामने आया है। मातृत्व वार्ड में एक महिला की डिलीवरी के दौरान डॉक्टर ने डिलीवरी के दौरान महिला के पेट में कॉटन का टुकड़ा छोड़ दिया गया। Haryana News जब महिला को शरीर में संक्रमण फैल गया तो मामलो खुलासा हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चिकित्स्कों की लापरवाही को लेकर परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर बवाल काटा है।Haryana News गुणवत्ता पर पर उठे सवाल: सरकारी अस्पताल में रोजाना बडी संख्या में लोग दवाई देने आते है। लेकिन इतनी बडी लापरवाही हसे सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता की पोल खोल कर रख् दी है।Haryana News DOCTOR चिकित्सक की इतनी बडी लापरवाही बेहद चिंताजनक है। परिजनों ने जमकर बवाल काटा है तथाा ऐसे मे लापरवाही करने वालें के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि दोबारा ऐसी गल्ती नही हो।Haryana News जींद का है मामला: बता दे कि एक गांव के निवासी एक युवक ने सीएमओ डॉ. गोपाल गोयल को दी गई शिकायत दी कि उसकी पत्नी को 21 अक्टूबर को प्रसव पीड़ा होने पर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 22 अक्टूबर को उसकी पत्नी को एक बच्ची ने जन्म दियाा। डिलीवरी के दो दिन बाद महिला को सही सलामत होस्पिटल से छुट्टी दे दी गई। घर पहुचंने पर महिला के पेट में तेज दर्ज होने लगाा हालत बिगडी: महिला की हालत बिगडने पर उसे दोबारा से उसे सिविल अस्पताल लाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने जांच के दौरान पाया कि उसके पेट में कॉटन मिला है। । इस लापरवाही की वजह से महिला के शरीर में संक्रमण हो गया। परिजनों ने काटा बवाल: जैसे की परिजनो का पता चला कि डाक्टर की लापरवाही से महिला पेट मे कॉटन रह गया था तो वहां पर लापरवाही के चलते हगांमा कर दिया। परिजनों ने सीएमओ डॉ. गोपाल गोयल को शिकायत देकर डॉक्टर और अन्य कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच का आदेश दे दिया है। अब देखना यह है विभाग क्या कार्रवाई करता है।