Haryana News: साइकिल रैली: नशे के खिलाफ किया जागरूक

BREAKING NEWS

Best24News, Haryana News:    नशा एक सामाजिक बुराई है।  लाखों परिवार इस बुराई से अपना जीवन खत्म कर रहे है। युवाओ को नशे की बुराईयो से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। यह रैली नूंह से होती हुई रेवाड़ी पहुंची। Haryana News

रैली का स्वागत 8 हरियाणा बटालियन एनसीसी Rewari  के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल वीएम सिंह, सूबेदार मेजर सुरजीत सिंह, जेसीओ एवं एनसीओ तथा एनसीसी कैडेट्स ने किया।Haryana News

बता दे कि नशामुक्ति विषय पर 11 हरियाणा बटालियन एनसीसी भिवानी और 8 हरियाणा बटालियन एनसीसी रेवाड़ी के ऑफिसर कर्नल सोमबीर डबास की अगुवाई में साइकिल रैली निकाली गई हैHaryana News

साइकिल रैली: नशे के खिलाफ किया जागरूक
जागरूकता रैली के माध्यम से कहा कि नशे का रास्ता हमेशा मनुष्य को पतन की और लेकर जाता है। इसलिए ऐसे रास्ते में कभी न चले और नशे की आदतों से हमेशा दूर रहें तथा दूसरे लोगों को भी इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करें।Haryana News

उन्होंने कहा कि आज हमें प्रतिज्ञा लेनी होगी कि हम अपने देश को नशा मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। हम ना केवल अपने समुदाय, परिवार, दोस्त बल्कि खुद को भी नशा मुक्त बनाएंगे, क्योंकि प्रतिवर्तन अपने अंदर से शुरू होता है, इसलिए आओ हम मिलकर अपने देश को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लें।

। रैली का स्वागत लेफ्टिनेंट संजय कुमार, प्रदीप अहलावत, डॉ. दिनेश कुमार, राकेश सिंघल और एनसीसी कैडेट्स ने किया।

हरियाणा एनसीसी एयर विंग के कैडेट राहुल की ओर से नशा मुक्ति अभियान पर अपना संदेश दिया गया। विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया ।