Haryana News: बीजीपी ने जारी की मेनीफेस्टो लिस्ट, जानिए क्या है इनका रोल
Haryana News: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। हरियाणा में 1 अक्तूबर को वोटिंग होगी, वहीं 4 अक्तूबर को वोटो की काउंटिंग होगी। भाजपा ने सोमवार को प्रदेश मेनिफेस्टो समिति की सूची जारी की है। यह कमेटी हरियाणा में अक्टूबर माह में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जारी की गई है।
आचार संहिता लागू: चुनावो की घोषण होते ही निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव तारीखों के एलान के साथ ही हरियाणा में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया। अब हरियाणा में नायब सैनी सरकार कोई भी घोषणा नहीं कर सकती है।Haryana News
पिछली बार से 4.52 लाख बढे मतदाता
मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया क हरियाणा में दो अगस्त को प्रकाशित ड्राफ्ट मतदाता सूची के अनुसार राज्य में कुल 2.01 करोड़ मतदाता पंजीकृत हैं। जिनमें लगभग 1.06 करोड़ पुरुष और 95 लाख महिला मतदाता हैं। हरियाणा में इस बार पिछली बार से 4.52 लाख से अधिक मतदाता पहली बार मतदान करेंगे।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली की हरियाणा में चुनावों को लेकर मेनिफेस्टो समिति की नियुक्तियां की गई हैं। इसमें ओमप्रकाश धनखड़ को समिति का प्रमुख नियुक्त किया गया है। इसके अलावा 14 सदस्य नियुक्त किए हैं।