Haryana News: किसानों पर लाठीचार्ज से खफा रामकरण काला ने शुगरफेड के चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा

suger mil
हरियाणा:  हरियाणा मे एक बडी खबर सामने आई है. हरियाणा मे किसानो पर हो रहे लाठी चार्ज से खफा व सुनवाई नहीे होने के चलते शुगरफेड के चेयरमैन रामकरण काला ने चेयरमैन के पद से इस्तीफा दे दिया है.फिल्म निर्माताओं की पंसद बना रेवाडी लोको शेड, जानिए क्या है खासियत?
 उन्होंने कहा कि मंगलवार किसानों पर लाठीचार्ज करना बडी शर्मनाक है. कैसे कैसी किसानो पर यातनाए दी जा रही है.  किसानों की मांग पूरी न होने पर चेयरमैन ने इस्तीफा देने की घोषणा कर दी.  इसी मांग को लेकर  उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से भी उन्होंने मुलाकात की थी, इस दौरान उन्होंने किसानों पर किए लाठीचार्ज की भी निंदा की थी.
SUGGAR MILL
उन्होंने बताया की वह पहले भी इस बारे में मुख्यमंत्री से मांग कर चुके हैं.  लेकिन, प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उनकी और किसानों की यह मांग नहीं मानी.

Rewari News: नाहड़ बिजली निगम कार्यालय में CM Flying की छापेमारी, सात कर्मचारी मिले गायब

 इसी के साथ उन्होने चेतावनी भी दी थी की अगर बुधवार तक प्रदेश में सूरजमुखी की खरीद एमएसपी पर शुरू नहीं हुई, तो वह बीजेपी सरकार द्वारा दिए गए पद हरियाणा शुगरफैड के चैयरमेन से इस्तीफा देंगे. सरकार ने जब किसानो की बात नहीं सुनी तो उसने  उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया है।