Haryana News: रामलीला देखकर लोट रहे युवक को धारूहेड़ा में चाकूओं से गोंदा, खून से लथपथ युवक पर की फायरिंग
आधा दर्जन युवकों ने बेरहमी से पीटा, घायल को करवाया रेवाड़ी
Haryana News : धारूहेड़ा औद्योगिक कसबे मे धडल्ले से अवैध हथियार पहुच रहे है। अवेध हथियारो की सप्लाई रोकने में पुलिस नाकाम हो रही है। कस्बा धारूहेड़ा में रामलीला देखकर लोट रहे युवक को आधा दर्जन युवकों ने जमकर मारपीट की, इतना ही मर्डर करने के लिए फायरिंग भी कर दी। हालांकि युवक बाल बाल बच गया। मारपीट में घायल हुए युवक को रेवाड़ी भर्ती करवाया गया है।(Firing in Dharuhera)
थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी श्किायत में सोहना रोड धारूहेड़ा के रहने वाले आनंद ने बताया कि व रात को रामलीला देखकर अपने घर अपने साथी लक्षय के साथ आ रहा था। हनुमान मंदिर के पास वे मुझे छोडकर अपने घर चला गया।Haryana
जब मैं अपनी गली में मुडा तो कार्तिक ने मुझे कोहनी मारी मैंने पूछा क्यों मारा तो वहां मौजूद संजू ने पहना हुआ लोहे का कडा मेरे सिर बांए तरफ मारा और वहां पर मौजूद युवक उसे मारने लगे ।Haryana
जब वह चिल्लाया बचाओ बचाओ का शोर किया तो मौके पर संदीप ने उसे बचाया। मेरे सिर से खून बह रहा था। वह मुझे ओम क्लीनिक पर ले गया। वहां देखा तो रात को क्लीनिक बंद था, वहां वापिस आने लगे तो बालाजी मंदिर के पास बैठे विकास अलबादी जो मुझे मारने लगे और संजू ने अपनी जेब से चाकू निकालकर मेरी पीठ पर चार वार किए।Haryana News
विकास उर्फ अलबादी बोला यह ऐसे नहीं मरेगा। इसका तो इलाज गोली से होगा और मुझ पर सीधा फायर किया और मैंने नीचे गिरकर जान बचाई। उसके बाद मैं बेहोश हो गया। मुझे संदीप विकास वर्मा अस्पताल लेकर गये और उसके बाद मुझे थाने लेकर गये ।Haryana News
मारपीट व फायरिंग का मामला दर्ज: इसके बाद उसे ट्रामा सैन्टर (रेवाडी सिविल) भर्ती कराया। वहां से छुटी मिलने पर अब घायल के ब्यान पर मामला दर्ज करवााया है। संजू, विकास अलबादी, लक्की, कार्तिक,उत्तम, आशीष व वरूण के खिलाफ मारपीट करने करने विकास के खिलाफ गोली मारकर हत्या के प्रयास के आरोप में मामला दर्ज किया है।