Haryana: नाबालिक से गैंगरेप मामले में कोर्ट ने सुनाया बडा फैसला, दोषी को मिली ये सजा

COURT
Haryana: मजा की सजा तो मिलनी ही चाहिए। रेवाड़ी में  (Rewari News) अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश लोकेश गुप्ता की अदालत ने एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप के दोषी को उम्रकैद की सजा सुनाई है। इतना ही इसी न्यायाधीस की ओर से पहले ही कई अच्छे फैसले सुनाए जा चुके है।   सजा के साथ जुर्माना: अदालत ने दोषी पर सजा के साथ साथ दोषी पर 1 लाख 18 हजार रुपए जुर्माना लगाया है। जुर्माना नहीं भरने की सूरत में दोषी को अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। जानिए क्या था मामला: बता दे कि परिजनों की शिकायत पर महिला (Police Rewari)  थाना में 8 जून 2021 को नाबालिग लड़की से गैंगरेप का मामला दर्ज किया था। पडोस की रहने वाले 7 आरोपियों पर उनकी नौ साल की बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। इतना ही वीडियो बनाकर वायरल करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपियों में एक आरोपी बालिग और अन्य आरोपी नाबालिग थे। बालिग आरोपी के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी और साक्ष्य पेश किए थे। सुनाई सजा: मामले की सुनवाई करते हुए गुप्ता की अदालत ने बालिग दोषी को आजीवन कारावास व 1 लाख 18 हजार रुपए जुर्माना की सजा दी है। हालाकि अन्य नाबालिग आरोपियों के मामले की सुनवाई जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष चल रही हैं।