धारूहेड़ा: गांव मालपुरा धारूहेड़ा में जाट समाज रेवाड़ी के पूर्व प्रधान चौधरी बलबीर सिंह के भतीजे संदीप कुमार पुत्र स्वर्गीय कृष्ण चौधरी के लगन टीका समारोह संपन्न हुआ जो बिना दहेज के साधारण तरीके से किया गया . एक रूपया लगन लेकर समाज को दहेज रहित शादी का संदेश दिया। समाज में चारो की ओर इस बात की चर्चा है आज के समय में ये एक अच्छी पहल है।
इस कार्यक्रम में पूर्व प्रधान चौधरी बलबीर सिंह जी ने पिछले जून माह में समाज सुधार की पंचायत के अवसर पर अपने परिवार में आगे से दहेज रहित शादी करने का आश्वासन दिया था उसी कड़ी में इस लग्न समारोह में लड़की पक्ष की तरफ से दहेज में देने की पेश की थी जिनको इन्होंने सह सम्मान वापस करते हुए केवल ₹1 लिया और लड़के के मामा की तरफ से भात की परंपरा में भी केवल एक ही रुपया लेते हुए समाज में मिसाल पेश की.Haryana
जिसका जाट समाज रेवाड़ी ने उनकी इस तरह की पहल का स्वागत किया जाट समाज रेवाड़ी के प्रधान सूरत सिंह जी ने उनके इस कार्य के लिए सराहना की व समाज में सक्षम लोगों द्वारा इस तरह की पहल करने का आहान किया.इस मौके पर समाज रेवाड़ी के प्रधान चौधरी सूरत सिंह, उप प्रधान धनपत सिंह , पूर्व विधायक चिरंजीव राव, रेवाड़ी कंवर सिंह अध्यक्ष , मालपुरा सरपंच मलखान सिंह प्रोफेसर ओम प्रकाश, चौधरी ब्लॉक समिति अध्यक्ष दलबीर सिंह, अशोक यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे

















