हरियाणा: किसानों ने एक बार फिर 3 दिन यानी 28 नवंबर तक प्रदर्शन करने का ऐलान किया था। किसान दिल्ली के सिंघु-टिकरी बॉर्डर पर हुए आंदोलन की तरह पूरा सामान लेकर पहुंचे हैं। किसानो का कहना कि अगर सरकार ने उनकी मांगे नही मानी तो धरना करने को मजबूर होगे।DHARUHRA: नो पार्किंग में वाहन खडा किया तो कटेगा चालान: दलीप
मोहाली में इकट्ठा हुए किसानों ने फिलहाल आज चंडीगढ़ कूच करने का फैसला टाल दिया है। भारतीय किसान यूनियन मोहाली के प्रवक्ता रणवीर सिंह ने बताया कि आज संयुक्त किसान मोर्चा के सभी किसान एयरपोर्ट रोड धरनास्थल पर जमा होंगे। सोमवार सुबह यहां पर एक बैठक की जाएगी। बैठक में आगे की रणनीति तय की जाएगी।
उनका कहना है कि आंदोलन के वक्त जो बातें केंद्र ने मानी थी, उन्हें पूरा नहीं किया है। खास तौर पर MSP और किसानों पर दर्ज केस वापस नहीं लिए गए। किसानों का कहना है कि जहां पुलिस उन्हें रोकेगी, वे वहीं पर धरना लगा देंगे।Haryana: मां के सामने नाबालिगों से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या, सोनीपत में दरिंदों को सजा-ए-मौत
पुलिस अलर्ट: किसानों को चंडीगढ़ में घुसने से रोकने के लिए पुलिस ने पूरी तैनाती कर दी है। मोहाली और पंचकूला से आने वाले रास्तों पर चंडीगढ़ पुलिस तैनात है। मोहाली में भी बैरिकेडिंग कर पैरामिलिट्री तैनात कर दी गई है।
किसान नेता रूल्दू सिंह मानसा ने कहा कि अभी हमारी तैयारी है कि गवर्नर हमें टाइम दे और कुछ किसान नेता उन्हें अपनी मांगों का मांग पत्र सौंप सकें। अगर गवर्नर से टाइम नहीं मिलता तो फिर चंडीगढ़ कूच को लेकर फैसला लिया जाएगा।