National Games: हरियाणा के खिलाडियो का रहा दबादबा, यहां देखिए अवार्ड जीतने वालो की सूची?
गोवा: गोवा में आयोजित 37वें नेशनल गेम्स में एक बार फिर हरियाणा के पहलवानों का सराहनी प्रदर्शन करके हुए 24 अवार्ड झटके है। इस बार हरियाणा के 29 खिलाड़ी भाग लिया था जिसमें 24 ने मेडल हासिल किया। खेलो में एक बार फिर पूरे देश हरियाणा के खिलाडियो ने परचम लहराया।Rewari Bar Association के चुनाव 15 दिसंबर को, जानिए कौन कौन कर सकते है मतदान
शनल गेम्स में कुश्ती के मुकाबले 1 से 3 नवंबर तक हुए। इनमें कुल 72 मेडल थे। इनमें से 18 गोल्ड, 18 सिल्वर व 36 ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले हुए। इसमें प्रदेश के खिलाड़ियों का एक तरफा दबदबा रहा।
इतना ही नहीं प्रदेश की 8 महिला पहलवानों ने मेडल (6 गोल्ड व 2 ब्रॉन्ज मेडल) हासिल किए। 6 गोल्ड मेडल हासिल करने वाली महिला पहलवानों में 4 रोहतक के चौ. छोटूराम स्टेडियम में अभ्यास करने वाली हैं।Haryana: रंगारंग प्रस्तुति के साथ हुआ सुरजकुंड मेले का आगाज, जानिए क्या है इस बार खास
महिलाओ ने किया अनोखा प्रदर्शन
कड़े अभ्यास की बदौलत इन खिलाड़ियों ने नेशनल गेम्स में अपना दमखम दिखाया और मेडल झटके। चौ. छोटूराम कॉलेज के कुश्ती कोच मनदीप ने बताया कि उनके यहां अभ्यास करने वाली 6 खिलाड़ियों ने गोवा गेम्स में भाग लिया था। इनमें से 4 खिलाड़ियों पूजा गहलोत, मानसी अहलावत, मनीषा भनवाला व रितिका हुड्डा ने गोल्ड मेडल जीता। वहीं नीतू ने द्वितीय स्थान हासिल किया।