मुख्यमंत्री ने वो काम गिनवाए जो हुड्डा सरकार में हुए थे
CM Nayab Saini: किसी ने ठीक ही कहा है कि अधूरी जानकारी हमेशा घातक होती है। DPRO ने सीएम को वो उपलब्धिया लिख कर दे दी तो कांग्रस के कार्यकाल में हुई थी। जैसे भाजपा के सीएम नायब सैनी ने उपलब्ध्यिा गिनानी शुरू की तो लोग सुन कर दंग रह गए।
साफ जाहिर है कि डीपीआरओ ही अन्य स्टाफ के साथ सीएम को भी अपने सरकर के कार्य का पता ही नहीं है।
अधूरा ज्ञान बना आफत्
CM Nayab saini ने फुटबाल अकादमी के बारे में बताया। यह अकादमी गांव दरियापुर में बनी थी। यह अकादमी अशोक तंवर ने सांसद रहते बनवाई थी। इसके अलावा फतेहाबाद में थाना की जगह मल्टी स्टोरी पार्किंग पूर्व विधायक प्रह्लाद सिंह गिल्लाखेड़ा के समय बनी थी।
इसी तरह फतेहाबाद में नई अनाज मंडी और टोहाना में आईटीआई भी कांग्रेस के समय बनी, मगर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इसे भाजपा सरकार के द्वारा किए गए कामों में गिनवा दिया।
फतेहाबाद के DPRO को किया Sespend
मामले में फतेहाबाद के DPRO को suspend या गया है, मगर मुख्यमंत्री के भाषण में गलती जाने के पीछे कई कारण सामने आ रहे हैं। सूचना एवं जनसपंर्क विभाग के सूत्रों से पता चला है कि हरियाणा सचिवालय के आठवें फ्लोर पर भाषण लिखने के लिए अलग से सीएम सेल बना होता है।
इसके अलावा फेक्ट रिसर्च एंड रेफरेंस Section अलग से होता है। इन दोनों विभागों को बड़े अधिकारी संभालते हैं। इनके अधीन कई कर्मचारी हैं।
बताया जा रहा है कि फतेहाबाद DPRO को इसलिए Suspend किया गया क्योंकि भाषण में लिखी जानकारी फतेहाबाद के सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय से दी गई थी। मगर इस जानकारी को किसी ने चेक नहीं किया। जिसका खामियाजा आज भुगतना पड रहा है।
स्वयं को करें सस्पेंड: दीपेंद्र हुड्डा
दीपेंद्र हुड्डा ने इसको लेकर लिखा- BJP के 10 वर्षो का “हिसाब” देते हुए सीएम साहब द्वारा हुड्डा सरकार के काम गिनवाना और फिर भाषण देने वाले अफसर कसाना को सस्पेंड करना अन्याय है।
ऐसी सरकार स्वयं को सस्पेंड करें जिसे ये तक न पता हो कि ये काम हुड्डा सरकार ने करवाए है और न ही गिनवाने लायक स्वयं कोई काम किया हो। सबसे बडी बात है जिस सीएम को अपने काम के बारे में जानकारी नहीं वह क्या विकास करेगा।CM Nayab Saini