हरियाणा: भले ही नौकरी के लिए लोग मारा मारी कर रहे हो। लेकिन महज दो व पांच साल के बच्चो को सरकार ने सरकारी नौकरी में लगा दिया है। इतना ही नहीं इनको हर माह सैलरी भी मिल रही है।Crime: होटल में रूके ब्लॉक समिति मैंबरो पर कातिलाना हमला, होटल में तोड फोड, जानिए क्या था विवाद
ऐसे हुआ खुलासा: हरियाणा के एक गांव के युवक का राशन कार्ड कट गया। जब वह पूछताछ के लिए गया तो उसके होश उड गए। उसके दोनो बच्चे नौकरी मे दिखाए गए है। दोनो को परिवार पहचान पत्र के अनुसार हर माह सैलरी भी दी जा रही है।
कोई मालामाल तो कोई कंगाल: विभाग की लापरवाही से लोग परेशान है। प्रदेश में परिवार पहचान बनाने वाले ऐसे लोग है तो मनमर्जी आय भर देते है। जब लोगो की राशन कार्ड कटे है तब जाकर इन खामियो का पता चला
खामियो की भरमार: हरियाणा सरकार ने पिछले दिनों घोषणा की थी कि अब आयुष्मान और राशनकार्ड परिवार पहचान पत्र के माध्यम से बनाएं जाएंगे और लोगों को इनके लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी लेकिन अब इस योजना में बड़ी खामियां सामने आ रही है।
SYL: 56 साल के बाद भी नहीं बन सकी सतलुज यमुना लिंक नहर ! जिम्मेदार कौन
फैमिली आईडी बनी परेशानी
BDPO कार्यालय सीवन में लगे कैंप में परिवार पहचान पत्र की गलतियों को ठीक कराने पहुंचे पवन कुमार ने बताया कि फैमिली आईडी में उसके दो बच्चों की सालाना आमदनी 15 हजार रुपए दिखाई गई है जबकि उनकी आयु 5 साल से भी कम है।
ऐसे में उनका पीला राशन कार्ड काट दिया गया है और उन्हें मिलने वाला सरकारी राशन बंद हो गया है। इस गलती को ठीक करवाने के लिए वह कई दिनों से सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है।
Haryana News: गैंगस्टर्स के बाद अब भ्रष्ट अधिकारियो की संपत्तियों होगी कुर्क, हरियाणा में खाका तैयार
क्या सरकार करेगी समाधान
ऐसे में गौर करने वाली बात यह है कि जब खंड व जिला स्तर पर लोगों की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है तो फिर क्यों लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है। आए दिन लोग अपने कामकाज छोड़कर सरकारी कार्यालयों के धक्के खा रहे हैं लेकिन समाधान फिर भी नहीं हो रहा है।
ऐसे में यह देखना होगा कि लोगों को आ रही इन समस्याओं का गठबंधन सरकार कब तक समाधान कर पाएगी या फिर फैमिली आईडी में दर्ज इन गलतियों को ठीक करवाने के लिए जनता ऐसे ही भटकती रहेगी।