Patodi News: सिधरावली स्कूल में किया स्टेम विधान मेले का आयोजन

Patodi News : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिधरावली में हरियाणा शिक्षा विभाग के दिशा निर्देशानुसार कक्षा 6 से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने स्टेम विज्ञान प्रौद्योगिकी इंजीनियरिंग और गणित मेले का आयोजन करवाया गया। बच्चों ने विज्ञान संबंधित बहुत ही सुंदर व ज्ञानवर्धक प्रोजेक्ट्स मॉडल चार्ट प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा बखूबी परिचय दिया।
स्टेम मेले में मुख्य \ के केंद्र ज्वालामुखी, बाढ़ अलर्ट हाउसेस, डिजास्टर मैनेजमेंट, कार्बन शुद्धिकरण, जल चक्र, गणित में 3डी शेप, गणित चार्ट इत्यादि रहे। इसमें मुख्य योगदान साइंस अध्यापिका मुनेश देवी का रहा।
इस अवसर पर प्राचार्या पायल अरोड़ा, महेश कुमार, डॉ. नरेश भारद्वाज, कैलाश , बिंदु यादव , नीलकमल, अनिल कुमार, सुदेश यादव, जितेंद्र सैन, हितेश यादव, एसएमसी प्रधान रेनू देवी, उप प्रधान मनोज कुमारी बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।
बता दे कि छात्रा रिंकी ,खुशी, राधिका ,संगीता, संजीत, ख़ुशांत इत्यादि छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय रहा। Patodi News
बच्चों को बधाई देते हुए विद्यालय प्राचार्य श्रीमती पायल ने कहा कि स्टेम मेला आज के समय की मांग है और यह बच्चों में नया ज्ञान कौशल तथा प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने में बहुत ही महत्वपूर्ण सिद्ध हुआ है।