Gurugram News: राजस्थानी दिल्ली से सटे साइबर सीटी गुरुग्राम के एंबियंस मॉल में बम होने की सूचना से शनिवार को अफरातफरी मच गई। गुरुग्राम के एंबियंस मॉल को बम से उड़ाने की धमकी (Gurugram Ambience Mall Bomb Threaten) मिलने से हड़कंप मचा हुआ हैंं।
पुलिस की ओर से तुरंत इसे खाली करवाते हुए बैरिकेटिंग कर दी गई हैं।पुलिस और बम स्क्वॉड टीम ने मॉल के अंदर गहराई से जांच की और स्थिति का जायजा लिया जा रहा है।Gurugram News
टीम ने छाना कोना कोना: जैसी की सूचना मिली कि मॉल में बम है तो वहा पर वहां बम निरोधक दस्ता और स्निफिंग डॉग्स पहुंच गए। फिलहाल मॉल में चप्पे-चप्पे की तलाश चल रही है। इस घटना ने मॉल में शॉपिंग कर रहे ग्राहकों और स्टाफ के बीच डर का माहौल पैदा हो गया है।
जानिए क्या है विवाद
मॉल मैनेजमेंट को एक धमकी भरा ईमेल आया थाा। जिसमें भेजने वाले ने दावा किया कि उसने इमारत में बम रखे हैं। उसने ईमेल में दो लोगों के नाम भी बताए। साफ कहा है अब कोई नहीं बच पाएगा। मैंने बिल्डिंग में बम इसलिए लगाए, क्योंकि मुझे अपनी जिंदगी से नफरत है.’
सुरक्षा एजेंसियां धमकी की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए मामले की गहराई से जांच कर रही हैं और मॉल की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए उपाय किए जा रहे हैं।
मॉल मैनेजमेंट ने ई-मेल मिलते ही गुरूग्राम पुलिस को इसकी खबर दी। सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस और बम स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मॉल को खाली कराया गया तथा जांच जारी है।Gurugram News
गुरुग्राम के एंबियंस मॉल को बम से उड़ाने की धमकी (Gurugram Ambience Mall Bomb Threaten) मिलने से हड़कंप मचा हुआ है
आपको बता दे कि मॉल को या एयरलाइंस कंपनी को बम से उड़ने की धमकी देने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी एंबिएंस मॉल को बम से उड़ने की धमकी आ चुकी है।
इसके अलावा गुड़गांव स्थित कई एयरलाइंस कंपनियों को भी इस तरह की सूचना मिली थी जिसमें प्लेन को बम से उड़ने की धमकी दी गई थी जांच के दौरान यह सभी कॉल फर्जी पाई गईGurugram News