Haryana: Dharuhera कूडे में लगाई आग, Grap 4 की उड रही धज्जियां

DHARUHERA KUDE ME AAG

Haryana: धारूहेड़ा औघोगिक कस्बे में नपा की ओर से पिछले तीन चार दिन सें खाली प्लाटों में कूडा डाला जा रहा था वहीं शुक्रवार को कूंडे में आग लगा दी गई है। ग्रेप चार लागू  होने के बावजूद सरेआम धज्जियां उडाई जा रही है।

बता दे तेजी से बढ रहे प्रदूषण के चलते एनसीआर में ग्रेप चार लागू किया गया है। इसी के चलते प्रदूषण फैलाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। लेकिन प्रतिबंध के बाजवूद औघोगिक धारूहेड़ा में ग्रेप चार की धज्जियां उठाई जा रही है।

धारूहेड़ा- औघोगिक कसबे में गरीब नगर के पास लगी कूडे में आग
धारूहेड़ा- औघोगिक कसबे में गरीब नगर के पास लगी कूडे में आग

 लगाई आग: औघोगिक कस्बे में गरीब नगर के पास डंपिग यार्ड बनाया हुआ है। डंपिग यार्ड कूडेे से भरा हुआ है। इसी के चलते पास ही खाली प्लाटो में पिछले तीन चार दिन से कूडा डाला जा रहा है। शुक्रवार को किसी ने कूडे में आग लगा दी। कुडा उठाने व  निस्तारण के लिए एजेंंसी को ठेका दिया हुआ है, लेकिन न तो कूडे का निस्तारण हो रहा है तथा न ही सही तरह उठान ।

 

…………..
मैने आज ही कार्यभार संभाला है। फिलहाल में उपायुक्त की बैठक में हूं। सफाई निरीक्षक को बोल दिया गया है। कूडे में आग लगाना गल्त है। जांच करवाई जाएगी तथा आग लगाने वालों पर कानून कार्रवाई होगी।
मोहित, नपा सचिव धारूहेड़ा
.