Haryana: झज्जर में गन हाउस में ब्लास्ट, मालिक जिंदा जला !

BLAST

Haryana:  हरियाणा के Bahadurgarh  में एक गन हाउस में देर रात को भयंकर आग लग गई। आग बुझाते समय गन हाउस का मालिक भी बुरी तरह झुलस गया तथा उसकी मौत हो गई। आग लगने की सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक काफी सामान जल चुका था।

पुलिस ने बताया कि  के नजफगढ़ रोड पर प्रदीप कुमार ने गन हाउस बनाया था। प्रदीप कुमार गोलियां रखने के लिए गन हाउस आया तो वहां पर आग लगी हुई थी। वह आग बुझाने के प्रयास में वह दुकान के अंदर चले गए। इसी दौरान धमाका हुआ और आग की चपेट में आने से वह बुरी तरह झुलस गए।

जिंदा जला: गन हाउस मे हुए ब्लास्ट के बाद भयंकर आग गई जिससे प्रदीप जिंदा ही जल गया। आग से दुकान पूरी तरह से जल गई। सूचना आस पास के लोग पहुंचे लेकिन जब वह मर चुका था।Blast in gun house in Jhajjar

झज्जर में गन हाउस में ब्लास्ट, मालिक जिंदा जला
झज्जर में गन हाउस में ब्लास्ट, मालिक जिंदा जला

फायर ब्रिगेड की गाड़ियां ने आग पर काबू पाया: आसपास के लोगों ने दुकान मे आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग से झुलसे मालिक प्रदीप कुमार को बहादुरगढ़ के अस्पताल पहुंचाया गया।Blast in gun house in Jhajjar

अचानक आग लग गई और ब्लास्ट हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि दुकान के परखच्चे उड़ गए और गन हाउस संचालक प्रदीप की मौत हो गई। धमाके से आसपास की दुकानों में भी काफी नुकसान हुआ।

आग कैसे लगी: गन हाउस में आग कैसे लगी किसी को कुछ नहीं पता है। आग की चपेट में आने से प्रदीप कुूमार मौत हो गई। फिलहाल आग लगने व ब्लास्ट के कारणों का पता नहीं चल सका है। फोरेंसिक टीमें जांच कर रही है। गन हाउस में रखा समाान जलकर राख हो गया।