Dharuhera: हेमा इंजीनियरिंग में गैस सिलेडर में हुआ ब्लास्ट, लगी आग,

hema
Fire at Dharuhera, Best24News : औद्योगिक कस्बा स्थित हेमा इंजीनियरिंग कंपनी में शनिवार को कर्मचारियो के खाना बनाते समय गैस सिलेंंडर मे आग लग गई तथा अचानक ब्लास्ट हो गया। आग की लपटो ने कैंटीन के सामान को अपनी चपेट मे ले लिया। सूचना पाकर धारूहेडा से पहुंची फायर बिग्रेड टीम ने करीब एक घंटे मे आग पर काबू पाया।रेवाडी मे दो ठग गिरफ्तार: पुलिस कर्मी व यू-ट्यूबकर्मी बनकर धारूहेडा के व्यापारी से ठगे थे 17 लाख
hema 2
धारूहेडा: हेमा कंपनी मे लगी आग बुझाते कर्मी
फायर मैन राजू, राजकुमार, विक्की, नरेश ने बताया कि रेवाडी दमकल केंंद्र से आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर टीम जब पहुंची तो केंटीन में आग लगी हुई थी। कर्मचारियो ने बताय केटीन में गैस सिलेंडर में आग गई तथा जिससे सिलेडर फट गया। आग से आस पास के केटीन के सामान , एसी, फर्नीचर को अपनी चपेट में ले लिया। Haryana Crime: भेष बदलकर छिपा था बदमाश: 18 साल बाद रेवाडी पुलिस ने नोएडा से दबोचा एक घंटे मे पाया काबू: पहले कर्मचारियो ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन जब आग बढती ही गई तो फायर बिग्रेड का फोन किया। गनीमत यही रही कि कोई बडा हादसा नही हुआ। सिलेंडर मे आग लगते ही कर्मचारी सारे बाहर आग गए। टीम ने करीब एक घंटे मे आग पर काबू पाया। आग से केंंटीन का काफी सामान जलकर राख हो गया।