Fake liquor case , कोसली: नकली शराब तैयार करने के मामले में संलिप्त एक और आरोपी को (Fake liquor case )कोसली पुलिस गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जिला झज्जर के गांव निलाहेडी हाल नजदीक रेलवे स्टेशन कोसली निवासी हेम सिंह उर्फ बिक्कु के रूप में हुई है। इस गिरोह से जुडे तीन आरोपितो को पहले ही पुलिस काबू कर चुकी है।
Haryana News: हिसार में फिर दिखाई दिया तेंदुआ, मचा हडंकप
बता दे कि 4 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली थी कि कोसली में बिजली पावर हाऊस के पास एक बंद स्कूल में कुछ लोग अवैध नकली शराब बनाने का काम करते है। आबकारी विभाग व अपराध शाखा की टीमों ने संयुक्त कार्यवाही ( Fake liquor case ) करते हुए मौके पर पहुंच कर एक कार तलाशी ली तो गाड़ी के डैसबोर्ड से 154650 रूपये व 10 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की थी। पुलिस ने मोके पर सोमबीर का काबू किया था।
सोमबीर उर्फ कालिया ने बताया कि वह अपने दो पार्टनरो के साथ मिलकर यही बंद स्कूल के कमरो में बने गोदाम में नकली शराब तैयार करते है। कोसली में आबकारी अधिनियम व भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके मामले में आरोपी सोमबीर उर्फ कालिया, गजेन्द्र व सुमन झा को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
जो पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी सोमबीर उर्फ कालिया ने बताया की वह हेम सिंह उर्फ बिक्कु के साथ मिलकर नकली शराब तैयार करता था। जो इस मामले में पुलिस ने आरोपी हेम सिंह उर्फ बिक्कु को भी पूछताछ के लिए चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। बताया जा रहा है यह आरोपी नकली शराब को कमीशल बेस पर ठेकेा पर बिकवाता था।