EPFO वेबसाइट ठप, कैसे करे पेंशन के कागजात लोढ

PASS BOOK
EPFO : मनूअल होता नहीं, आन लाईन चलती नही….. जी हां हम बात कर हे है कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की वेबसाइट की। जो कई दिनो से ठप पडी हुई।Delhi News: जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना जारी, विनेश फोगाट ने किया बड़ा खुलासा सुविधाओ के लिए भटक रहे लोग: साइट के ठप होने से कर्मचारी परेशान है। सबस अहम बात यह है कि ज्यादा पेंशन के लिए आन लाईन आवेदन करने की अंतिम ति​थि 03 मई 2023 है। ऐसे में ओन लाईन अपलाई के लिए पास बुक की रिकोर्ड व अन्य कागजात लोढ करने पडते है। EPFO Kedarnath Dham: इंतजार खत्म: केदारनाथ धाम के खुले कपाट, 20 क्विंटल फूलों व ढोल नगाड़े बजाकर मनाया जश्न नहीं हो अपलोड डाटा: जो कर्मचारी अपनी पेंशन बढवाना चाहते है। साईट के नहीं चलने के चलते सभी लोग परेशान है। इतना ही पिछले 20 दिन से पास बुक साईट भी ठप पडी हुई है। लोग पास बुक लोढ करवाने के लिए साइबर केंफे के चक्कर काट रहे है।