Dhulandi: उत्तराखंड समाज ने धारूहेड़ा में मनाया होली पर्व, गुलाल लगाकर दी शुभकामनाएं

Dhulandi: उत्तराखंड समाज समिति की ओर से होली का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया सभी ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाई गुजिया बाटे और एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी इस दौरान उत्तराखण्डियों अपने पारंपरिक गीतों का आनंद लिया।
उत्तराखंड महिला मंडली के प्रधान रेणु देवी, सचिन बबीता भट्ट और अंजलि बिष्ट, विजेता नेगी प्रतिमा चौहान, गुड्डी देवी, सुनीता जख्वाल, बेबो रावत सभी ने उत्तराखंडी पारंपरिक गीत गाकर होली के पर्व को मनाया ।
प्रधान जितेंद्र सिंह नेगी ने यह बताया कि होली के महापर्व को हम सभी उत्तराखंडी एक साथ एकत्रित होकर मनाते है और घर घर जा कर एक दूसरे को मिठाईयां खिलाते हैं सभी उत्तराखंडी होली के उपलक्ष में उत्तराखंडी संस्कृति को लेकर सामूहिक कार्यक्र्म रखा गया।
दी बधाई: महासचिव कमल बिष्ट, कोषाध्यक्ष सनद ध्यान, सतीश, दान सिंह, रावत, नंदन सिंह रौतेला, हरीश भंडारी, नारायण सिंह, धोनी श्याम सिंह रौतेला, मोहन जोशी, महेंद्र सिंह रावत सुशील रावतख् अनिल ध्यानी ,दलवीर नेगी, महिपाल सिंह बिष्ट, बच्चन सिंह रावत ,राकेश नेगी संतोष भट्ट, राजपाल चौहान, , गोलू, मुकेश महेश उपाध्याय, दिनेश ज़ख्वाल, सुरेंद्र रावत, सुनील रावत, साहिल चौहानने होली में एक दूसरे को गुलाल लगाकार शुभंकामनाएं दी।