Haryana News : रेवाड़ी वालों के लिए बडी खुशी की खबर है। कोरान काल के बाद एक बार फिर श्रीश्री रविशंकर 17 का रेवाड़ी में पधार रहे है। उनकी तैयारियो को लेकर आर्ट ऑफ लिविंग संस्था की और से बैठक आयाजित कर जिम्मेदारिया सोंपी
आर्ट ऑफ लिविंग संस्था की और से एक अनूठी परियोजना के चलते एक मुट्ठी मुस्कान कार्यक्रम तहत श्रमिको को समोसा व जलेबी बांटी गईं। Haryana News
संस्था के वरिष्ठ शिक्षक ब्रह्मप्रकाश भारद्वाज ने बताया कि स्वयंसेवक पिछले सात सालों से भी अधिक समय से लगातार इस परियोजना को सेवा के रूप में ये श्रमिक चलाते आ रहे है।
कोरोना काल के दौरान भी आर्ट ऑफ लिविंग संस्था की ओर से ने खाद्यान्न व अन्य सामग्री भी वितरित की थी।
श्रीश्री रविशंकर 17 का रेवाड़ी में: ब्रह्मप्रकाश भारद्वाज ने बताया कि आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर आने वाली 17 फरवरी को रेवाड़ी आएंगे।
उनके आगमन के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। इस मौके पर स्वयंसेवक नवीन व शक्ति नैनावत ने अपना योगदान दिया। Haryana News