BREAKING NEWSDELHIENTERTENMENTNATIONAL

Viral: बहन की शादी का कार्ड हुआ वायरल, भाई को जाना पडा जेल

Wedding Card: एक शादी के कार्ड ( Wedding Card Viral ) में दुल्हन के भाई ने ऐसी चीज छपवा दी कि इलाके में हड़कंप मच गया और उसे जेल जाना पड़ा।होली पर मिलेगा कर्मचारियो को तोहफा, DA में होगी बढोतरी, साथ में मिलेगा एरियर

बता दे कि दमोह के सिविल वार्ड नंबर तीन में रहने वाले आकाश दुबे ( Akash Dubey ) नाम के एक शख्स की बहन की शादी थी, जिसके आमंत्रण पत्र पर आकाश दुबे ( Akash Dubey ) ने अपने नाम के आगे पद नाम लिखते हुए निज सचिव माननीय मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन लिखाया गया।

 

Delhi Metro
Metro News: दिल्ली और हरियाणा के बीच बढेगी कनेक्टिविटी, कोरिडोर को मिली हरि झंडी

शादी के कार्ड ( Wedding Card Viral ) पर मचा बवाल

शादी के कार्ड ( Wedding Card Viral ) शहर में बांटे गए और इलाके के एसपी राकेश कुमार सिंह ( SP Rakesh Kumar Singh ) को भी आकाश ने आमंत्रण दिया. एसपी ( SP Rakesh Kumar Singh ) को यह बात कुछ हजम नहीं हुई और उन्होंने भोपाल स्तर पर पता किया तो मालूम चला कि इस नाम का कोई व्यक्ति मुख्यमंत्री के स्टाफ में नहीं है।

जांच मे हुआ खुलासा: जिसके बाद खुद दमोह एसपी ( SP Rakesh Kumar Singh ) ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस को जांच के आदेश दिए तो मामला साफ हुआ कि आकाश दुबे ( Akash Dubey ) इस पदनाम का दुरुपयोग कर रहा है।

POWER CUT
Power Cut in Rewari: धारूहेड़ा में बंद रहेगी इन फीडरों की बिजली

जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया और धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आकाश को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है। अब ये कार्ड आजकल सुर्खियो मे बना हुआ है।

Railway News: खाटूधाम को जाने वाली ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच
जानिए क्या लिखवाया था कार्ड में: एसपी राकेश कुमार सिंह ( SP Rakesh Kumar Singh ) ने बताया कि इस तरह का कृत्य आपराधिक श्रेणी में आता है, जिसके कारण मामला बनाया गया है।

बताया जा रहा है कि आरोपी आकाश लंबे समय से इसी पदनाम का हवाला देकर इलाके में सरकारी अधिकरियों और कर्मचारियों को बेवकूफ बनाता चला आ रहा है।

बॉयलर फटने से हुए एक श्रमिक की मौत, कई घरों की गिरी दीवारें, मचा कोहराम
Blast in Rajasthan: भिवाड़ी इंक बनाने सिजवर्क कंपनी में ब्लास्ट !

 

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button