धारूहेड़ा: यहां के मुख्य बाजार स्थित प्राचीन ठाकुर जी मंदिर में 29 जुलाई से श्री शिवमहापुराण भक्ति ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ होने जा रहा है। यह धार्मिक आयोजन 6 अगस्त तक प्रतिदिन आयोजित किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालु शिव महिमा से जुड़ी कथाओं व आध्यात्मिक ज्ञान का लाभ ले सकेंगे। आयोजन के अंतिम दिन 7 अगस्त को हवन एवं विशाल भंडारे के साथ यज्ञ का विधिवत समापन किया जाएगा।

मंदिर के संचालक त्रिभुवन कौशिक ने बताया कि इस बार शिव पुराण की कथा व्यास के रूप में परम श्रद्धेय मंहत शिव योगी योगिता गिरी महाराज कथा वाचन करेंगे। उनके दिव्य प्रवचनों से श्रद्धालु जीवन को सही दिशा देने वाली शिक्षाएं प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर मंदिर समिति की ओर से व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।

















