रेवाड़ी की अमंगणी सोसाइटी में श्रावण मास रुद्र पूजन कार्यक्रम, स्वामी अमृतानंद ने करवाया संपन्न
श्रावण मास के पावन अवसर पर अमंगणी सोसाइटी मंदिर में रुद्र पूजन का भव्य आयोजन किया गया

रेवाड़ी: द आर्ट ऑफ लिविंग, रेवाड़ी द्वारा श्रावण मास के पावन अवसर पर अमंगणी सोसाइटी मंदिर में रुद्र पूजन का भव्य आयोजन किया गया। दिव्य पूजन का संचालन बेंगलुरु आश्रम से पधारे स्वामी अमृतानंद जी एवं वेदों में पारंगत वैदिक पंडितों द्वारा संपन्न हुआ। स्वामी जी ने रुद्र पूजन के महत्व को समझाते हुए बताया।
“श्रावण मास भगवान शिव की आराधना का विशेष माह होता है। इस पवित्र माह में रुद्राभिषेक, रुद्राष्टाध्यायी और महामृत्युंजय जाप जैसे पूजन अत्यंत फलदायक माने जाते हैं। भगवान शिव इस मास में विशेष रूप से प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों को स्वास्थ्य, समृद्धि एवं सुख-शांति का आशीर्वाद प्रदान करते हैं।
कार्यक्रम में शिव भजन गायिका उर्वशी भारद्वाज द्वारा भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति दी गई, जिससे उपस्थित श्रद्धालुओं में भक्ति की भावविभोर ऊर्जा उत्पन्न हुई और सभी भक्त भावनाओं में सराबोर होकर झूम उठे।

आर्ट ऑफ लिविंग के वरिष्ठ प्रशिक्षक ब्रह्म प्रकाश भारद्वाज ने जानकारी दी कि श्रावण मास में प्रतिदिन अमंगणी सोसाइटी मंदिर में रात्रि 7ः30 से 8ः30 बजे तक ध्यान और शिव भजन का आयोजन हो रहा है। उन्होने बताया इस बार आर्ट आफ लिविंग रेवाडी द्वारा 5 जगह पूजा का आयोजन किया गया है।
पूजन के उपरांत भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस सफल आयोजन में श्री संदीप, सुधीर, डॉ. दीपक शर्मा, उर्मिला भारद्वाज, उर्वशी, मास्टर देवेंद्र, सतीश वाधवा, नरेंद्र डांग सहित सोसाइटी के सभी निवासियों ने तन-मन-धन से सहयोग किया।
भारद्वाज जी ने विशेष रूप से त्रिलोक चंद शर्मा जी (डायरेक्टर, अमंगणी सोसाइटी) एवं उनकी टीम का कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग देने हेतु आभार व्यक्त किया।