धारूहेड़ा: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मसानी में शनिवार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रोग्राम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना और पूजन से हुई। कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों ने अपनी अपनी क्लास मे अध्यापकों की भूमिका निभाते हुए विद्यालय की व्यवस्थाओं का संचालन किया।Rewari News
छात्र-छात्राओं ने अपने अध्यापकों के योगदान को याद करते हुए विद्यालय संचालन की जिम्मेदारी निभाई। शिक्षकों की जगह अध्यापक की भूमिका निभाने वाले छात्रों की कक्षाओं का मूल्यांकन किया गया। इस मौके पर शशि, मधु और उवेर्शी सहित 15 छात्रों को प्रधानाचार्या द्वारा स्टे श नरी देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या गंगा सिंह ने सभी विद्यार्थियों को अपनी जिम्मेदारी निष्ठा और ईमानदारी से निभाने का संदेश दिया.
















