धारूहेड़ा: गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर विपुल गार्डन सोसायटी में शनिवार को सामूहिक हवन का आयोजन बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ किया गया। प्रांगण में हुए इस धार्मिक अनुष्ठान में सुबह विशेष पूजा-अर्चना के बाद वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन की अग्नि प्रज्वलित की गई। श्रद्धालुओं ने आहुतियां डालकर परिवार की सुख-समृद्धि और समाज की खुशहाली की मंगलकामना की।Rewari News
सोसायटी प्रधान चंदरजीत ने बताया कि गणेश चतुर्थी का पर्व विघ्नहर्ता गणेश जी के स्वागत का प्रतीक है और हवन से वातावरण शुद्ध होकर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा मोरया के जयकारे लगाए। हवन के बाद प्रसाद का वितरण किया गया, जिसमें महिलाओं और बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।Rewari News
गणेश चतुर्थी का यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा बल्कि नगर में सामाजिक एकजुटता का संदेश भी देता नजर आया। सामूहिक हवन के दौरान श्रद्धा और उत्साह का अनूठा संगम देखने को मिला।

















