करोडो रूप्ए की कार लेकर पहुंच रहे झुग्गी झोपडियो पर, जानिए क्योंं ?

KNYA PUJAN

धूमधाम से लोगों ने मनाई दुर्गा अष्टमी, किया कंजक पूजन
हरियाणा: पूरे देश में रविवार दुर्गा अष्टमी पर्व कस्बे में धूमधाम से मनाया गया। रविवार सुबह कंजक पूजन हुआ। कन्याओं की कमी के चलते लोग झुग्गी झोपडियों पर कन्याओं को लेने पहुंच रहे है।SBI Rewari में लगी आग, मची अफरा तफरी

 

आज शारदीय नवरात्र में दुर्गा महा अष्टमी धृति योग में मनाई जा रही है। यह उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में प्रातः सूर्योद्नी अष्टमी भी कही जा सकती है। जिसमे सरस्वती पूजन विशेष रूप से किए जाने के योग हैं।

ज्योतिषाचार्य के अनुसार 22 अक्तूबर को अग्नि का वास, रविवार को रात्रि में होने से हवन के लिए अनुकूल समय रात्रि में 9.00 बजे से है। दिनांक 23, सोमवार को अग्नि का वास पृथ्वी पर पूरा दिन रहने से सारा दिन यज्ञ हवन के लिए शुभ है।बेसहारा पशुओं को पकडने को लेकर भारी गोलमाल, जिम्मेदार कौन

सुबह पहले श्रद्धालुओं ने मंदिरों में जाकर मां दुर्गा की अराधना की। इसके बाद अपने घरों में पहुंच कर कंजकों को आमंत्रित कर उन्हें भोजन कराया। इससे पहले सभी कंजकों के जल से पैर धोकर उनके माथे पर तिलक किया।

बाद में सभी कंजकों को हलवा, पूरी का भोजन करवा कर उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद सभी कंजकों को उपहार दिया गया।