Independence Day: धारूहेड़ा कस्बे में शुक्रवार को स्वंतत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूलों में ध्वजारोहण किया तथ बच्चो ने रंगारंग प्रस्तुति दी। स्कूलों में देशभक्ति् कार्यक्रमों से बच्चों से समा बाध दिया। मेधावी बच्चो को पुरस्कृत किया गया।
बच्चो ने बाधा समा: हरिनगर के राजकीय प्राथमिक स्कूल में सैनिक कृष्ण लाल व समाजसेवी नवल कुमार ने ध्वजारोहण किया। बच्चो ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इस मौके पर मुख्याध्यापिका नितोष कुमारी, पूनम सैनी, संदीप, प्रवीण, संदीप कुमार, सोनू, ममता ठाकुर मौजूद रही।

रक्षको को सलाम में झूमें बच्चे: गढी अलावलपुर के राजकीय मिडिल स्कूल में देश के रक्षको को सलाम कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिक कांशीराम ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर बच्चों ने ऑपरेशन सिंदूर की प्रस्तुति दी। इस मौके पर मुख्याध्यापिका सरिता गौतम, रणधीर सिंह, सैनिक लेफ्टिनेंट अखिलेश, सरपंच प्रतिनिधि जसबीर, पार्षद रणधीर, चंद्रहास, संजीव, सुंदर लाल, विजय कुमार, अशोक कुमार मौजूद रहे।

शहीद नरेश को किया नमन: राजकीय वमा विद्यालय नंदरामपुर बास मेंर् भूतपूर्वक सैनिक सूबेदार शेर सिंह यादव व डॉ इंद्रमोहन ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम के साथ साथ इस मौके डॉ गीता रूस्तगी, भूपेंद्र रुस्तगी, सरपंच प्रतिनिधि गौरव मीना, बीरेंद्र सिंह यादव, प्रधानाचार्य अजय यादव मौजूद रहे।Independence Day

लाला रामचंद्र चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से बच्चो को पारितोषिक वितरण किया गया। इस मौके पर शहीद नरेश को मालापर्ण करके नमन किया तथा पौधारोपण किया। इस मौक पर हर कक्षा के पहले तीन मेधावी को पुरस्कृत किया गया।


















