Entertainment: बहुचर्चित फिल्म ‘रामायण‘ आजकल चर्चा कें है। इसी फिल्म को लेकर एक बडी जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि Kajal Aggarwal नितेश तिवारी की बहुचर्चित फिल्म ‘रामायण‘ में एक अहम भूमिका निभाने जा रही हैं।
सूत्रों के अनुसार, काजल इस मेगा बजट फिल्म में रावण की पत्नी मंदोदरी की भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म में रावण का किरदार साउथ के सुपरस्टार यश निभा रहे हैं।
पहले ये बताया जा रहा था बहुचर्चित फिल्म ‘रामायण‘ में यह रोल साक्षी तंवर को दिया जा सकता है, लेकिन अब प्रोडक्शन से जुड़े एक करीबी सूत्र ने पुष्टि की है कि यह भूमिका काजल को ही मिली है और उन्होंने शूटिंग भी शुरू कर दी है।
दोनों इंडस्ट्री में लोकप्रियता का फायदा: प्रोडक्शन से जुड़े एक अन्य सदस्य ने कहा, “निर्माताओं की इच्छा थी कि यह किरदार किसी ऐसी एक्ट्रेस को मिले जिसकी लोकप्रियता पूरे देश में हो। काजल की नॉर्थ और साउथ दोनों ही सिनेमा में मजबूत फैन फॉलोइंग है, इसी वजह से उन्हें चुना गया।”
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने कहा, “मंदोदरी का किरदार बहुत ही भावनात्मक और गंभीर है। इसके लिए एक ऐसी अभिनेत्री की जरूरत थी जो गरिमा और भावनात्मक रोल अदा कर सके। काजल अग्रवाल इस रोल के लिए एकदम परफेक्ट हैं।”

















