Dharuhera: नव वर्ष के उपलक्ष में धारूहेड़ा सेक्टर 4 ज्योतिबा फुले पार्क में हवन और भगवा यात्रा का आयोजन किया गया। भगवा यात्रा ज्योतिबा फुले पार्क से शुरू होकर धारूहेड़ा भगत सिंह चौक सेक्टर 6 से सुभाष चौक होते हुए ज्योतिबा फूले पार्क में समापन हुआ ।
भगवा यात्रा से पहले प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ लक्ष्मीनारायण ने हिंदू नववर्ष पर प्रकाश डाला । पंडित आशीष ने हवन करवाया । हवन में मुख्य यजमान जनार्दन, रविंदर, सुमित, लालचंद व प्रदीप रहे। भगवा यात्रा को मंगल अग्रवाल, उपचेयरमैन सत्यनारायण जांगड़ा व सूबेदार चंद्रबोस ने रवाना किया।
इस मौके पर देवेंद्र देवासी, यशवन्त सैनी, अरुण, राजपाल, लोकेश, जितेंद्र, अजय त्रिपाठी, लाला राजपूत, सोनिया जोहल, धर्म पाल, डॉ परवीन सोनी, रोहित यशपाल, प्रधान सुरेश शर्मा व नरेन्द्र आदि मौजूद रहे।
धारूहेड़ा: नव वर्ष के उपलक्ष में हवन में आहूति देते श्रऋालु
नव वर्ष पर सुदंर कांड पाठ व भंडारा आयोजित: औद्योगिक कस्बा धारूहेड़ा के मुख्य बाजार स्थित प्राचीन शिव मंदिर में हिंदू नव वर्ष विक्रमी सम्वत 2082 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के शुभ अवसर पर भव्य सुंदर कांड पाठ व भंडारे का आयोजन किया गयां इस मौके पर भक्तों में भंडारे में प्रसाद स्वरूप पुरी सब्जी वह हल्वा वितरण किया ।

सुंदरकांड वाचक पंडित अश्वनी जोशी ने बताया कि भारतीय परंपरा तथा हिंदू धर्म के आस्था के प्रतीक नव वर्ष चैत्र शुक्ल पक्ष में मनाया जाता है तथा हर हिंदू को इस पर्व को लेकर जागरूक होने की आवश्यकता है तथा इसे बड़े धूमधाम से मनाना चाहिए। इस मौके पर नगर के सभी गणमान्य नागरिक एवं महिलाएं उपस्थित थे। भंडारे में बडी संंख्या में श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया।
धारूहेड़ा: प्रचीन शिव मंदिर में भंडारे में प्रसाद लेते श्रद्धालु

















