DC Rewari: साइबर ठग आजकल ठगी के नए नए हथकंडे बना रहे है। आजकल फेसबुक (face Book) आईडी से फोटो-डिटेल उठाकर दूसरी आईडी बनाकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर ठगी की जा रही है। रेवाड़ी में डीसी रहे आईएएस (IPS Ashok Garg) अशोक गर्ग की एक माह में तीसरी बार फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से पैसे की डिमांड की जा रही है।
बता दें कि अशोक गर्ग फिलहाल मानेसर नगर निगम में बतौर कमिश्नर हैं। अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि अशोक कुमार गर्ग आईएएस नाम से आईडी बनाई। उनकी ही फोटो लगाई।
इस आईडी से रेवाड़ी व हिसार में कार्यरत कर्मचारियों सहित सैकड़ों लोगों को फ्रेंड्स रिक्वेस्ट भेजी गई। चूकि वह पहले इस शहरों में रहा है ऐसें में लोग उसे जुडते भी रहे।
जब आईएएस अशोक गर्ग को इसका पता चला तो मानेसर में एफआईआर (Fir in Manesar) भी दर्ज करवाई गई है। बताद क साइबर ठग उनकी आईडी से फोटो-डिटेल उठाकर दूसरी आईडी बार-बार तैयार कर रहा है और फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर फिर मैसेंजर पर मैसेज भेज रहा है।
जेई को लगाया 1.75 लाख चूना: पंचकूला में तैनात गर्ग के एक परिचित जेई को मैसेज भेजकर कहा कि मेरे एक मित्र सीआरपीएफ में है। वह फर्नीचर बेच रहा है। आपको लेने है तो 1.75 लाख रुपये दे दो। जेई ने उस व्यक्ति की बातों में आकर 1.75 लाख रुपए उन्हें भेज दिए।
जब उसे ठगी का पता चला तो उसने मामला दर्ज करवाया है। इतना ही आमजन से अपील की जा रही फर्जी गिरोह की बातेें में में न आए।