ब्राह्मण सभा जिला रेवाड़ी के गवर्निंग बाडी के चुनाव सम्पन्न रविवार को संपन्न हुए।
Rewari News: गवर्निंग बाडी के हुए चुनाव में प्रधान चंद्रशेखर गौतम, उपप्रधान दीपक शर्मा, महासचिव जयकुमार कौशिक, संयुक्त सचिव संदीप कुमार तथा 9 कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किए गए। चुनाव से पहले कोषाध्यक्ष और 7 कार्यकारिणी सदस्यों का निर्विरोध चयन हो चुका था।
रेविवार हो हुए चुनाव: रेवाड़ी में ब्राह्मण सभा जिला रेवाड़ी के गवर्निंग बाडी के प्रधान, उपप्रधान, महासचिव, संयुक्त सचिव और नौ कार्यकारिणी सदस्यों के लिए हुए चुनाव में प्रधान पद के चंद्रशेखर गौतम के सूरज ग्रुप के विजेता घोषित किए गए।
रविवार प्रातः 9बजे से सायं 5 बजे तक मतदान हुआ मतदान शांतिपूर्वक रहा जिसने पुलिस विभाग की भूमिका सराहनीय रही। चुनाव अधिकारी सतबीर सिंह यादव ने बताया कि एक समूह को उगता सूरज ने और दूसरे समूह छतरी चुनाव चिह् जीत दर्ज की।
जानिए किसको मिले कितने मत
प्रधान पद के लिए चंद्रेशखर गौतम को 67 – रवि शर्मा को 40, उपप्रधान के लिए दीपक कुमारको 75 – पंकज को 33, महासचिव पद के लिए जयकुमार को 62 – बलवंतराय कौशिक को 44, संयुक्त सचिव पद के लिए पुरुषोत्तम शर्मा को 46- संदीप कुमार को 59, कार्यकारिणी सदस्यों के लिए सुभाष शर्मा को 26, बालभगवान को 14 ,सुनील कुमार को 31, नरेश शर्मा को 31, पुरुषोत्तम शर्मा को 35, प्रकाशचंद को13, सुनील कुमार को 19,जितेंद्र को तथा 22 मनीष जोशी को 19 मत मिले।
ये बने निविर्रोध
निर्विरोध पदाधिकारी में संयुक्त कोषाध्यक्ष पद पर खुशहाल शर्मा तथा कार्यकारिणी सदस्यों में चंद्रशेखर ग्रुप के कार्यकारिणी वार्ड योगेश भारद्वाज सीहा, सुरेश कुमार धमलावास, श्याम बाबू करनावास, सुरेंद्र कुतुबपुर ,श्यामसुंदर नरसिंहपुर गढ़ी,रमेश वशिष्ठ कंपनी बाग, भूपेंद्र कुमार भारद्वाज निर्विरोध चुने गए थे।
चुनाव अधिकारी सतबीर सिंह यादव ने बताया कि एक समूह को उगता सूरज ने और दूसरे समूह छतरी चुनाव चिह् जीत दर्ज की।चुनाव प्रक्रिया में एआरओ सोमदत्त कौशिक, जगत सिंह,सतपाल शर्मा,दुष्यंत शर्मा,दिनेश शर्मा,यशपाल शर्मा,हरिकिशन शर्मा, एन एल गुप्ता,डीसी शर्मा,उपेंद्र शर्मा,मनोज वशिष्ठ ,भारत भूषण सहित मनमोहन शामिल है