ELECTION: देशभर में लोकसभा (LOK SABHA ELECTION) के पहले चरण में 102 सीटो पर चुनाव हुए। पिलानी (झुंझुनूं)। लोक सभा चुनाव के प्रथम चरण में शुक्रवार को हुए मतदान में क्षेत्र के गांव हमीनपुर,गाडोली गांव में मतदान का पूर्ण बहिष्कार किया । इन दोनों गांवों में एक भी वोट नहीं डाला गया। इतना ही नहीं बनगोठड़ी व ठक्करवाला गांव में केवल एक मतदान (Voting) हुआ और गांव धीधवां बीचला में मात्र दो मतदाता ने मतदान किया।
जागरूकता नहीं आई काम
जिला निर्वाचन अधिकारी एंव जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने भी चुनाव से दो दिन पहले बैठक कर लोगों से मतदान प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की थी लेकिन कोई असर नहीं हुआ। जागरूकता के बावजूद गांव में किसी ने भी मतदान नहीं किया।
विधायक ने की अपील ELECTION
मतदान बहिष्कार के मध्यनजर लोगों से समझाइश करने विधायक पितराम सिंह काला, जिला पुलिस अधीक्षक राज ऋषि राज पुलिस जाप्ते के साथ गांव हमीनपुर पहुंचे। लेकिन गांव के लोगों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।
धरी रह गई मतदान की तैयारियां
मतदान बहिष्कार के कारण उक्त गांवों में चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से की गई तैयारियां कोई काम नहीं आई तथा मतदान दल अपने अपने मतदान बूथों पर दिन भर मतदाताओं का इंतजार करते रहे। चुनाव आयोग के सामने अब ये बडी चुनौती हो गई है एक भी वोट नही डाला जाना
जानिए क्यो किया बहिष्कार
लोगों का कहना है कि नेता सिर्फ अपनेे अपने काम कर रहे है। क्षेत्र में जल स्तर लगातार गिर रहा है। गांवों के लोग खास कर किसान पानी के अभाव में अपने भविष्य को लेकर चिंतित है। नेता सिर्फ लोगो को झूठे दोवो करके गुमराह कर रहे है।
इसी चिन्ता को लेकर गांव हमीनपुर तथा गाडोली के लोंगों ने पिछले दिनों एक बैठक कर क्षेत्र में यमुना नहर का पानी नहीं आने तक मतदान का बहिष्कार करने की घोषणा की थी। चुनाव से पहले कई बार नेताओ को अवगत करवाया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।