ELECTION NEWS: हरियाणा के इन छह गांवों में मतदान को लेकर बडा फैसला

bawal PANI
ELECTION NEWS: हरियाणा में 5 अक्टूबर को चुनाव है। पार्टियां चुनावों के प्रचार में लगी हुई है। लेकिन हरियाणा के जिला रेवाड़ी के लोग केमिकलयुक्त पानी से परेशान है। पिछले पांच साल से आधा दर्जन गांवो के लोग केमिकलयुक्त की समस्या को लेकर एचएसआईआईडीसी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, डीसी व मंत्रियों तक मिला जा चुका है, लेकिन स्थाई समाधान नहीं हुआ है।   ग्रामीणों का कहना है कि इन गांवों की इस बड़ी समस्या को देखने के लिए जिला प्रशासन का कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा है। उनकी समस्या के समाधान करने को लेकर अधिकारियों ने उदासीन रवैया अपनाया हुआ है।

ELECTION NEWS: हरियाणा के इन छह गांवों में मतदान को लेकर बडा फैसला

हर जगह से आश्वासन ही मिलता है। कहीं से भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है। चुनावों के बहिष्कार के लिए मंथन किया जाएगा।जमीन की पैदावार की क्षमता घट रही है। साथ ही भू-जल स्तर भी खराब हो रहा है। जिस कारण गांवों की वाटर सप्लाई में भी दूषित पानी आने लगा है। लोगो कहना है कि अब इस मामले को लेकर गांव बगथला में रविवार को पंचायत करने की तैयारी है। जिसमें साथ लगते गांव आसलवास, पातूहेड़ा, डयोढई व कसौली के ग्रामीणों को भी जोड़ा जाएगा। इन गांवों के लोग भी फैक्ट्रियों के दूषित पानी को लेकर परेशान है। बगथला सहित 5 गांवों के लिए आफत बने फैक्ट्रियों से निकले केमिकलयुक्त पानी के उचित समाधान न होने से ग्रामीणों में रोष बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि लगभग 50 एकड़ से ज्यादा जगह पर भरे इस दूषित पानी के कारण उनकी उपजाऊ जमीन भी खराब होती जा रही है।