बाबा बालकदास को चुनाव विभाग ने दूसरी बार दिया नोटिस ?

BALAK DAS
भिवाडी: तिजारा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और सांसद बाबा बालकनाथ का एक और विवादित बयान सामने आया है। वे विधानसभा चुनाव-2023 की तुलना भारत-पाकिस्तान के मैच से कर रहे हैं। इसका वीडियो भी सामने आया है। इसी बयान के चलते चुनाव आयोग ने बाबा बालकनाथ का नोेटिस जारी कर जबाब मांगा है।Haryana: गोतस्करी व गो हत्या रोकने के लिए गोरक्षको होना चाहिए एकजूट: आर्चाय आजाद आर्य वीडियो हुआ था वायरल: वीडियो में बाबा बालकनाथ ने कहा- देखिए भारत-पाकिस्तान का मैच है इस बार। भाई है कि नहीं इस बार भारत-पाकिस्तान का मैच। यहां जीत की ही लड़ाई नहीं है। यहां वोटिंग प्रतिशत की भी लड़ाई है। उधर वोटिंग प्रतिशत कितना होता है, यह बताने की आवश्यकता नहीं है।Rewari: लाखों रूप्ए की लागत से हरियाणा राजस्थान सीमा पर बना अवरोधक टूटने के कगार परBABA BALAKDAS जाहिर है कि तिजारा विधानसभा सीट मुस्लिम बहुल है। कांग्रेस ने यहां से इमरान खान को प्रत्याशी बनाया है। पहले भी दे चुके बयान, मिल चुका नोटिस 22 अक्टूबर को बालकनाथ ने तिजारा (अलवर) में ऐसा ही बेतुका बयान दिया था। तिजारा में गोठड़ा की श्रीमेठी धर्मशाला में सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि इस बार ऐसा मतदान होगा कि गांव में वोट तो 1440 होंगे और पड़ेंगे 1450 वोट। वोट से ज्यादा वोटिंग करनी है। इसके लोकर भी बाबा को नोटिस दिया जा चुका है।