Rewari News : राजकीय महाविद्यालय खरखड़ा में बुधवार प्राचार्या डॉ अर्चना सूटा की अगुवाई में महाविद्यालय की प्रथम पत्रिका ‘रस्टिक – स्पैक्ट्रम’ का विमोचन किया गया।
इस मौके मुख्य टीएक्सडी कंपनी की एचआर प्रभारी अनुराधा, मुंजाल आटो से एसएन शर्मा बतौर मुख्य अतितिथ व प्राचार्य सिधरावली महाश्वेता, गुरूग्राम राजकीय महाविद्यालय इंदुराव, सोनिया खुराना विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। महाविद्यालय प्राचार्या ने सभी को पौधे देकर स्वागत किया।
अनुराधा ने अपने सम्बोधन में कहा कि महाविद्यालय पत्रिका विद्यार्थियों को एक मंच प्रदान करती है कि वह अपनी लेखन प्रतिभा को निखारे और पत्रिका के माध्यम से अपने विचारों को अभिव्यक्ति प्रदान करे। महाश्वेता ने कहा कि विद्यार्थियों को सकारात्मक सोच अपनानी होगी भविष्य में लेखन कला को रोजगार का माध्यम भी बनाया जा सकता है।
डॉ इन्दु राव ने सभी विद्यार्थियों एवम् स्टाफ को लिखने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने बताता कि किताबे मनुष्य का सबसे बड़ा और सच्चा साथी है। कार्यक्रम के अंत में सोनिया खुराना ने महाविद्यालय प्राचार्या डॉ अर्चना सूटा , प्रधान संपादिका डॉ सुशीला लांबा एवम् मैगजीन कमेटी के मेंबर डा एकता, डॉ भारत भूषण , डॉ महेश, मान्या भोली,
राजश्री, डॉ मीनाक्षी एवम् डॉ सरिता को बधाई दी।