EDUCATIONBREAKING NEWSHARYANANATIONAL

Public Holiday: Public Holiday: बच्चों की आई मोझ, अब दो दिन फिर बंद रहेंगे स्कूल

Public holidays:   उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने फरवरी महीने में दो छुट्टियों का ऐलान किया है। परिषद के अनुसार पहली छुट्टी 12 फरवरी तथा दूसरी 26 फरवरी को होगीं। दोनो छुट्टियों का सार्वजनिक घोषणा कर दी गई हैं

बता दे कि उत्तर प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने इस दिन को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया हैं। इसी के चलते 12 फरवरी को संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य में तथा 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर अवकाश रहेगा।

जानिए क्या है प्रावधान: बता दे इन दो ​अवकाश की घोषणा की गई है। दोनो दिन सभी बेसिक और प्राथमिक विद्यालय, जो परिषद से संचालित या मान्यता प्राप्त हैं, वे 12 व 26 फरवरी को बंद रहेंगें

Haryana New Highway
New Expressway: गुरूग्राम फरीदाबाद से दिल्ली की राह होगी आसान, इस हाईवे को मिली हरी झंडी

बता दे कि देशभर में संत रविदास जी का जन्मदिन श्रद्धा के साथ मनाया जाता है । इसी को लेकर उत्तर प्रदेश में इसे सार्वजनिक अवकाश के रूप में मान्यता दी गई है तथा इसकी घोषणा कर दी गई है।

HOLIDAY

 

हरियाणा व राजस्थान को जोडेगा ये नया हाईवे, किन गांवो से होकर गुजरेगा, यहां पढे अपडेट
New Highway: हरियाणा व राजस्थान को जोडेगा ये नया हाईवे, किन गांवो से होकर गुजरेगा, यहां पढे अपडेट

Public Holiday दूसरी छुट्टी 26 फरवरी को यानि महाशिवरात्रि पर होगी। इसी के चलते यूपी में इस दिन भी सभी बेसिक और प्राथमिक विद्यालय बंद रहेंगे। क्योकि महाशिवरात्रि हिंदू धर्म में भगवान शिव की आराधना का प्रमुख पर्व है। इस दिन बडी संख्या में भक्त उपवास रखते हैं, मंदिरों में पूजा-अर्चना करते हैं तथा रात्रि जागरण करते हैं। भगतो की पूजा करने के लिए छुट्टी कर दी गई है। Public Holiday

बैंक भी रहेगे बंद: इतना ही 26 फरवरी को बैंको में अवकाश् रहेगा। यूपी बैंक एम्पलाइज यूनियन की अवकाश तालिका के अनुसार 26 फरवरी को सभी बैंकों में भी कार्य बंद रहेगा। नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1981 के तहत, यूपी प्रशासन विभाग ने 26 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। यानि इस दिन बैंक बंद रहेंगे।

 

BARISH
Weather Alert: हरियाणा में अभी नही थमा है बारिश का दौर, जानिए कल कैसा रहेगा मौसम

सरकारी कार्यालयों की स्थिति

महाशिवरात्रि के दिन न केवल bank  बल्कि सभी Govt office  भी बंद रहेंगेI    इसलिए यदि आपको किसी सरकारी कार्य के लिए कार्यालय जाना है, तो इसे 26 फरवरी के अलावा किसी अन्य दिन के लिए निर्धारित करेंI

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button