AGRICULTUREHARYANA

Haryana News: सरसों, मूंग, चना, तिलहन खरीद का शेड्यूल जारी, यहां पढे किस फसल का कितना है MSP

Haryana News: किसानों के बडी खुशी की खबर है। हरियाणा सरकार ने फसलो की खरीद को लेकर तिथि तय कर दी है ताकि किसानों को परेशान नहीं होना पडे। इतना ही यहां पर सरकार की ओर से वर्ष 2025-26 के लिए फसलो रेट भी तय किए है (MSP Rate)

हरियाणा के मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी ने रबी विपणन सीजन के तहत बैठक ली। बैठक के दौरान सचिव ने हरियाणा में तिलहन और दलहन की खरीद को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की।

डॉ. विवेक जोशी ने अधिकारियों को खरीद की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने, खरीद केन्द्रों को चिन्हित करने, भण्डारण और बारदाने की समुचित व्यवस्था करने तथा समय पर खरीद शुरू करने के निर्देश दिए। Haryana News

Haryana New Highway
New Expressway: गुरूग्राम फरीदाबाद से दिल्ली की राह होगी आसान, इस हाईवे को मिली हरी झंडी

Haryana News: प्रदेश में मसूर की खरीद 20 मार्च से, सरसों की खरीद 28 मार्च से, चने की खरीद 1 अप्रैल से, समर मूंग की खरीद 15 मई से और सूरजमुखी की खरीद 1 जून से शुरू होगी।

 

KISAN
Haryana News: जानिए किस रेट पर होगी खरीद:  (MSP Rate)

  • सरसों 5950 रुपए
  • चना 5650 रुपए
  • सूरजमुखी 7280 रुपए
  • समर मूंग का 8682 रुपए
  • मसूर 6700 रुपए

बैठक में मुख्य सचिव को अवगत कराया गया कि हरियाणा में इस साल सरसों की खेती लगभग 21.08 लाख एकड़ भूमि में बोई गई है जबकि चना, सूरजमुखी और मसूर की खेती क्रमशः 0.61 लाख एकड़, 0.63 लाख एकड़ तथा 98 एकड़ भूमि में की गई है।

हरियाणा व राजस्थान को जोडेगा ये नया हाईवे, किन गांवो से होकर गुजरेगा, यहां पढे अपडेट
New Highway: हरियाणा व राजस्थान को जोडेगा ये नया हाईवे, किन गांवो से होकर गुजरेगा, यहां पढे अपडेट

अधिकारियों ने बताया कि इस बार 700 किलोग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से मूंग का 68 मीट्रिक टन उत्पादन होने की संभावना है। जबकि समर मूंग की खेती औसतन 1 लाख एकड़ भूमि पर की गई है इस वर्ष 740 किलोग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से सरसों की 15.59 लाख मीट्रिक टन उत्पादन की संभावना है।

जबकि 494 किलोग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से चने की 0.30 लाख मीट्रिक टन तथा 800 किलोग्राम प्रति एकड़ के अनुसार सूरजमुखी का 0.50 लाख मीट्रिक टन उत्पादन होने की संभावना है। इतन ही नही इस बार 480 किलोग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से इस वर्ष समर मूंग का 0.48 लाख मीट्रिक टन उत्पादन होने की संभावना है।

 

BARISH
Weather Alert: हरियाणा में अभी नही थमा है बारिश का दौर, जानिए कल कैसा रहेगा मौसम

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button