HBSE Exam -2025 : शिक्षा बोर्ड हरियाणा की परीक्षाओं के लिए आवेदन शुरू, इस तिथि तक बिना विलम्ब शुल्क करें आवेदन

BHIWANI 11zon

HBSE Exam -2025:  हरियाणा शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी, गुरुकुल व विद्यापीठ की मार्च 2025 में होने वाली वार्षिक परीक्षा के लिए की प्रक्रिया शुरू हो गई है। परीक्षा देने वाले विद्यार्थी 27 नवंबर तक आन लाईन अप्लाई कर सकते हैं।

शिक्षा विभाग के अुनसार परीक्षा के लिए Online  आवेदन करन होगा। हरियाणा शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर दिए गए लिंक को लॉग-इन करके आवेदन कर्ता अप्लाई कर सकता है।HBSE Exam -2025

सेकेण्डरी/पूर्व मध्यमा/सह माध्यमिक परीक्षा हेतु नियमित परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 800 रुपये, माइग्रेशन शुल्क 50 रुपये व प्रति परीक्षार्थी 100 रूपये प्रायोगिक परीक्षा शुल्क, कुल 950 रुपये तथा सीनियर सेकण्डरी/उत्तर मध्यमा/सह माध्यमिक परीक्षा हेतु नियमित परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 950 रुपये है। HBSE Exam -2025

वहीं माइग्रेशन शुल्क 100 रुपये एवं प्रति परीक्षार्थी 100 रुपये प्रायोगिक परीक्षा शुल्क, कुल 1150 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त यदि सीनियर सेकण्डरी/ उत्तर मध्यमा परीक्षार्थी द्वारा अतिरिक्त विषय की परीक्षा देनी है, तो उसे परीक्षा शुल्क के अलावा 200 रुपये अतिरिक्त विषय शुल्क जमा करवाना होगा।

27 के बाद लगेगी लेट फीस: शिक्षा विभाग के अुनसार 27 नवंबर तक बिना विलम्ब शुल्क के आवेदन किया जा सकता है। 28 नवंबर से 3 दिसंबर तक 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ आवेदन करना होगा।HBSE Exam -2025

वहीं 9 दिसंबर तक 300 रुपये और 15 दिसंबर तक 1000 रुपये विलंब शुल्क के साथ जाम करवा सकते है। ।HBSE Exam -2025

विभाग ने बताया फार्म भरने पहे दिशा-निर्देशों को भली-भांति पढ ले। परीक्षार्थियों के ऑनलाइन पंजीकरण करते समय अगर त्रुटि होगी तो इसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगें

आवेदन करते समय किसी प्रकार की समस्या के समाधान हेतु हेल्पलाइन नम्बर 01664-254300 पर सम्पर्क कर सकते हैं।HBSE Exam -2025