NCC छात्राओं को भारतीय सेना में सुनहरा मौका, जानिए कैसे उठाए फायदा

ncc

NCC: 8 हरियाणा NCC . गर्ल्स बटालियन की ओर छात्राओं के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। प्रशिक्षण में छात्राओं को भारतीय सेना में भविष्य बनाने को लेकर जागरूक किया। इस मौके पर

सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल संदीप ने भारतीय सेना में भविष्य बनाने के लिए विभिन्न पदों की जानकारी दी तथा अग्निपथ योजना में अवसरों के बारे में विस्तार से बताया।NCC

उन्होंने विभिन्न पदों की जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय सेना में महिला सेना पुलिस, अधिकारी और सैन्य नर्सिंग सेवा आप अपना भविष्य बना सकती हैं। जिन छात्राओं ने न्यूनतम शैक्षणिक व न्यूनतम आयु सीमा पूरी कर रखी है वे इस योजना के तहत ऑनलाईन आवेदन कर सकती हैं।NCC

AGNIVEER
There will be changes regarding Agniveer recruitment, hope to increase package along with facilities

इच्छुक युवतिया अगली भर्ती के लिए डब्लूडब्लूडॉटज्वाईनआर्मीडॉटएनआईसीडॉटइन (www.joinindianarmy.nic.in) वेबसाईट पर आवेदन कर सकेंगी। एनसीसी अभ्यर्थियों के लिए बोनस अंकों की जानकारी भी दी गई।NCC

इस अवसर पर हवलदार क्लर्क अभय कुमार तिवारी, सीईओ 8 हरियाणा एन.सी.सी. गर्ल्स बटालियन कर्नल वी एम सिंह और सूबेदार मेजर सुरजीत सिंह ने कार्यक्रम का अच्छे से संचालन किया।NCC