Admission: निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार के तहत प्रवेश पाने के लिए पोर्टल खोल दिया है।क्योकि हरियाणा में 10744 स्कूलों में पोर्टल बंद हो जाने से हजारों बच्चे दाखिला पाने से वंचित थे। इसी के चलते दोबारा से दाखिले का मौका दिया गया है।
माैलिक शिक्षा निदेशालय ने हरियाणा के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को फिर से प्रवेश प्रक्रिया के लिए 23 मई 2025 तक आवेदन कराने के लिए कहा है।Admission
बता दे कि हरियाणा में एक बार फिर से 10744 स्कूलों में निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार के तहत प्रवेश पाने के लिए पोर्टल को पुन्न खोला गया है। पोर्टल बंद हो जाने से हजारों बच्चे दाखिला पाने से वंचित रह गए थे। लोगोकी मांग थी दोबारा पोर्टल खोला जाए।Admission
23 मई है अंमित तिथि: जारी किए नोटिफिकेशन चलते माैलिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को फिर से प्रवेश प्रक्रिया के लिए 23 मई 2025 तक आवेदन कराने के लिए कहा है।Admission
इतना ही नहीं अब पोर्टल खोलने के साथ ही निर्देश दिए हैं कि 16 मई तक सीट डिक्लेरेशन पोर्टल को खोले। निर्धारित समयावधि में पोर्टल पर कक्षा प्रथम या इससे पूर्व की कक्षाओं (प्रवेश स्तर) में कुल सीट दोबारा से बताई जा सकें।Admission

















