DTP ने रेवाडी में ढहाई अवैध कालोनी, मची अफरा तफरी

रेवाडी:  प्रतिबंध के बावजूद प्रोपर्टी डीलर धडल्ले से प्लोटिंग कर रहे है। जिला नगर योजनाकार की टीम ने रामगढ रोड पर बिना अनुमति करीब दो एकड में विकसित की जा रही अवैध प्लोटिंग में जेसीबी से तोड फोड की है। जैसे की जेसीबी पहुंची तो प्लाट मालिकों मे अफरा तफरी मच गई।

dtp
Haryana: निर्वाचन आयोग का कमाल : 62 साल के बुजुर्ग को बना दिया 122 साल
मची अफरा तफरी: जिला प्रशासन की तरफ से नियुक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट की देखरेख में पुलिस प्रशासन की सहायता से कार्यवाही अमल में लाई गई। गुरूवार दोपहर पुलिस बल के साथ टीम मौके पर पहुंची।

 

टीम ने तीन एकड मे विकसित कर जा रही चार मकान, 27 डीपीसी तथा 7 तीन चार दीवारी को जेसीबी से घ्वस्त कर दिया।

जिला नगर योजनाकार मंदीप सिहाग आमजन से अपील की कि नियंत्रित में कोई भी अवैध निर्माण न करें। किसी भी प्रकार का निर्माण करने से पहले सरकार के नियमानुसार अनुमति लें।

Dharuhera: राहगीरों को पिलाया शर्बत, यातायात नियमो के प्रति किया जागरूक
नियंत्रित क्षेत्र में कोई भी निर्माण करने से पूर्व इस विभाग से

प्राप्त करने के बाद ही निर्माण कार्य शुरू करें अन्यथा अवैध निर्माण को तोड़ने एवं पुलिस विभाग में प्राथमिकी रिपोर्ट भी दर्ज करवाई जाएगी।
धारूहेडाः रामगढ रोड पर तोड फोड करती डीटीपी