Rewari: दीवाली पर निकला दीवाला, अनहोनी बनकर आई हुंडई कार शोरूम में चिंगारी

HYUNDAI
रेवाड़ी: दीपावली पर्व पर वाहनो की अच्छी खासी ब्रिकी होती है। हर व्यापारी को एक बडी आस होती है इस बार ​दीवाली पर अच्छी बिक्री हुई हो तो मुनाफा भी अच्छा मिल सकेगा।चौ देवीलाल की 110 वी जंयती: तैयारियों लेकर पदाधिकारियों की लगाई जिम्मेदारी दीवाली पर ​निकला दीवाला दिल्ली रोड पर हर्ष हुंडई कार का शोरूम खुला हुआ है। दो मंजिला इस शोरूम में ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर नई कारें खड़ी होती हैं। रोजाना की तरह शनिवार को भी शोरूम में काम चल रहा था। इसी दौरान सुबह शोरूम के फर्स्ट फ्लोर पर आग लग गई। दीवाली पर्व पर शोरूम में आई चिंगारी इस बार बडी अनहोनी लेकर आई।Rewari: महेश्वरी से डीजे का सामान चोरी करने वाला दबोचा सब कुछ जलकर राख: शोरूम में आग इनती भयानक लगी कि किसी को कोई भी समाान या वाहन निकालने का मौका नहीं नहीं मिला। चंद ही समय अगा से ​विकराल रूप घारण कर लिया कि पूरे शोरूम के सारा सामान व गाडियां धू धू कर जलने गली। चार गाडियो बुझाई आग: शुरूआत आग लगने पर रेवाडी एक फायर बिग्रेड की गाडी पहुची तथा आग बुझाने लगी, लेकिन आग बुझने की बजाय बढती ही चली गईं बाद में रेवाडी, बावल व धारूहेड़ा सहित करीब 20 गोडियो ने पांच से छह  घंटो में आग परकाबू पाया गया। 35 नई कारें जलकर राख शोरूम के फर्स्ट फ्लोर पर नई कारों का स्टॉक रखा हुआ था। आग में वहां खड़ी 35 कारें पूरी तरह जल गई। आग की सूचना के बाद शोरूम के बाहर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। शोरूम के चारों तरफ दमकल की गाड़ियां तैनात की गई और फिर पानी की बौछार कर आग पर काबू पाने की कोशिश की।Rewari: धारूहेड़ा से दिनदहाड़े डीजे, कार व बाइक चोरी, सीसीटीवी कैद हुई फोटोज कई घंटे बीत जाने के बाद भी जब आग पर काबू नहीं पाया जा सका तो मानेसर से भी दमकल की गाड़ी बुलाई गई और शाम करीब पौने 7 बजे लगभग आग पर दमकल कर्मियों ने काबू पा लिया।