हरियाणा: सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने शनिवार को बावल विधानसभा क्षेत्र में पिछले साढ़े 8 सालों में हुए विकास कार्यों के विदित निकाली गई विकास तीर्थ यात्रा में शिरकत की। बनीपुर चौक बावल बस स्टैंड से शुरू होकर बावल कृषि विश्वविद्यालय व बावल मुख्य बाजार के रास्ते लघु सचिवालय, बावल तक पहुँची।Haryana News: 10 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कार्यशाला 21 से, यहां करे अप्लाई
विकास तीर्थ यात्रा में बावल के विकास के कई पड़ावों की झलक दिखाई दी। विकास तीर्थ यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर बावल शहर के आमजनमानस ने सहकारिता मंत्री के काफिले को रोक कर उनका अभिनदंन किया।
इस अवसर पर उपस्थित मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री ने कहा की कहा कि मनोहर सरकार के अंतर्गत बावल में बिना भेदभाव, बिना भ्रष्टाचार और बिना क्षेत्रवाद के चंहुमुखी विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि बावल की जनता साक्षी है की बीजेपी सरकार के आगमन के बाद बावल विधानसभा क्षेत्र की सूरत पूरी तरह बदल गयी है।
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के नेतृत्व में बावल का सम्पूर्ण विकास हुआ है, चाहे वो स्वास्थ्य क्षेत्र हो या बिजली, पानी अथवा रोजगार का क्षेत्र हो, पिछले साढ़े 8 सालो में विकास के किसी भी पहलू में बावल पीछे नही रहा है।
पिछली सरकारों में बावल विधानसभा क्षेत्र के साथ हुए भेदभाव का जि़क्र करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में बावल को विकास की दृष्टि से पूर्णत: नजरअंदाज किया गया था लेकिन 2014 के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में बावल में विकास कार्यों की झड़ी लग गयी है। उन्होंने कहा की मनोहर सरकार को विपक्ष के सत्यापन की आवश्यकता नही है क्योंकि बावल में हुई प्रगति की कहानी आँकड़े खुद कहते है।धारूहेडा में National Highway पर हादसा, रेवाडी के बुजुर्ग पंडित की मौत
जानिए विकास कार्यो की सूची
शिक्षा के क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का जि़क्र करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में ही बावल में कृषि महाविद्यालय के निर्माण व महिला कॉलेज पाली औऱ महिला कॉलेज बावल की शुरुआत की गई। उन्होंने कहा कि बावल विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यो की लंबी सूची है।
जिनमें 10 करोड़ की लागत से नगरपालिका बावल का विकास, 25 करोड़ लागत से बावल में रेलवे पुल का निर्माण, 92 करोड़ का नहरी परियोजना बधराना प्रोजेक्ट की पूर्णता, बावल में 100 बिस्तर के श्वस्ढ्ढ हस्पताल का निर्माण, 40 करोड़ की लागत से धामलावास पॉलटेक्निकल की स्थापना,
रानीखेत एक्सप्रेस गाडी का बावल स्टेशन पर ठहराव, 25 करोड़ रुपये की लागत से कुण्ड-बहरोड़ रोड पर रेलवे लाइन पर पुल का निर्माण, रेवाड़ी-नारनौल रोड चौकी नम्बर 11 पर पुल का निर्माण कार्य, व ऐसे अनेकों जनकल्याण के कार्य शामिल है।Chandigarh News: गजब ऑफर ! हर चीज महज एक रूपए में. कपड़े-जूते और किताबें, यहां से खरीदें?
बिजली के क्षेत्र में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मनोहर सरकार के अंतर्गत बावल की जनता के जीवन मे नई रोशनी आयी है। उन्होंने कहा कि बावल विधानसभा क्षेत्र में 6 विद्युत सब स्टेशन का कार्य पूरा हो चुका है जबकि 3 का कार्य प्रगति पर हैं।
सहकारिता मंत्री ने कहा की आगमी चुनावों में बावल की जनता निश्चित तौर पर मनोहर सरकार के विकासशील कार्यशैली पर जीत की मुहर लगाने वाली है।