वरूणा लोजिस्टिक कंपनी को लगाया 1.16 करोड का चूना, जानिए कैसे हुआ खुलासा

VARUNA

धारूहेड़ा: स्थानीय पुलिस ने वरूणा इंटरग्रेटिक लोजिस्टिक कपनी के प्रबंधक की शिकायत पर करीब ढाई साल के दौरान फर्जी इंवाइस बनाकर एक करोड 16 की ठगी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुसिस ने इस मामले को लेकर चार कर्मचारियो के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।Model Divya Pahuja: दिव्या पाहुजा की भाखड़ा नहर में मिला शव, गुरूग्राम पुलिस ने किया खुलासा, जानिए कैसे हुई पहचान

थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में वरूणा इंटरग्रेटिक लोजिस्टिक कपनी के प्रबंधक संजीव कुकरोजा ने बताया कि कंपनी की ओर से देश भर में स्पेयर पार्टस ट्रको से भेजे जाते है। इसके लिए इनवाईस बनाकर लेन देन होता है।

 

दिल्ली के जैन नगर निवासी विनोद जैन, पंजाब के खनोरी निवासी कष्ण चंद, सोनी मितल व पाली ने कंपनी में फर्जी एंवाईस बनाकर कंपनी को एक करोड 16 करोड का चूना लागया है।हरियाणा ग्रुप डी CET परीक्षा रिजल्ट जारी, फटाफट यहां चैक करे रिजल्ट

 

जब कंपनी को राजस्व को लेकर शक हुआ तो रिकोर्ड की ओटिड करवाइ गई। जांच मे पाया कि 29 मई 2021 से 28 नंववर 2023 तक फर्जीवाडा किया गया है। जिसके चलते चार कर्मचारियो ने एक करोड 16 लाख की फर्जी कागजात बनाकर कंपनी को चूना लगा दिया है। पुलिस ने शिकायत के आधार फर्जी इंनवाईस काटकर कपंनी के साथ फर्जीवाडा करने के आरोप मामल दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।