मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rajasthan के Bhiwadi में हुई उज्जैन जैसी वारदात, चार साल की बच्ची से रेप, खून से लथपथ चिल्लाती रही

On: September 29, 2023 1:15 PM
Follow Us:

राजस्थान: हरियाणा के धारूहेड़ा की सीमा से सटे भिवाडी में उज्जैन जैसी वारदात हो गई। एक चार साल की मासूम से पडोसी युवक ने रैप कर दिया। खून से लथपथ बच्ची चिल्लाती रही। बच्ची की हालत नाजुक होने पर उसे तुरंत ही भिवाड़ी के जिला हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उसका इलाज जारी है।

पुलिस के अनुसार यूपी के रहने वाला परिवार भिवाड़ी में रहकर मजदूरी कर रहे हैं। पड़ोस में ही बिहार का परिवार भी रहता है। रोजाना की तरह वह और उसका पति कंपनी में काम करने के लिए गए थे।

यह भी पढ़ें  Haryana: धारूहेड़ा में मकान का किराया मांगने पर मिली धमकी

 

THANA BHIWADI 11zon

मजदूर दंपती के तीन बेटियां और दो बेटे है। पीड़ित बच्ची चौथे नंबर है। दंपती मजदूरी करने फैक्ट्री में जाते है तो सबसे बड़ी बच्ची ही सभी का ध्यान रखती है। गुरुवार शाम बच्ची रोती घर में आई तथा व खून से लथपथ थी।Haryana: हिसार पेंट फेक्टरी में लगी भीषण आग

पुलिस ने बताया जब आरोपी शादीशुदा है लेकिन इसके बच्चे और इसका भाई अपने परिवार के साथ बिहार गया हुआ है, फिलहाल अपने कमरे पर यह अकेला ही रहता है।

यह भी पढ़ें  Alcohol Drinking: एक देश जहां शराब पीने पर मिल सकती है फांसी, जानिए कौनसा है वो देश ?

मां के पूछने पद मासूम ने बताया कि पड़ोस का अंकल पिंटू मुझे खुद के कमरे में ले गया। मेरे साथ गलत काम किया। मुझे बहुत दर्द हो रहा है। मां देखा तो खून बह रहा था।रेवाड़ी में बदमाशो का कहर: सरेआम सब्जी व्यापारियों ने चाकू की नोक पर सरेआम लूट

मासूम के माता-पिता घर गए तो आरोपी कमरे के ताला लगाकर फरार हो चुका था। इस दौरान बच्ची की रोने की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग एकत्रित हो चुके थे

यह भी पढ़ें  Kisan Andolan: आंदोलनकारियों की संपत्ति की कुर्की व बैंक खाते होंगे सीज

पड़ोसियों ने आरोपी को फोन कर बुलाया कि उसके कमरे पर मेहमान आया है। उसके आते ही लोगो ने उसे दबोच लिया तथा पु​लिस के हवाले कर दिया।

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now