Theft in Train: एक्सप्रेस में सवार महिला यात्री का पर्स छीना, जवान का आईकार्ड चुराया

रेवाडी: सुनील चौहान। शहर के स्टेशन के आसपास चलती ट्रेनों में चोरी करने वाले गिरोह की सक्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। रेवाड़ी स्टेशन पर बीकानेर से चलकर दिल्ली को जाने वाली बीकानेर फेस्टीवल एक्सप्रेस में सवार एक महिला यात्री के हाथ से चोर पर्स छीन ले गया।

पर्स में 2500 रुपए के अलावा मोबाइल, पैन कार्ड सहित अन्य दस्तावेज थे। इसके अलावा जयपुर से रोहतक जा रहे एक एयरफोर्स के जवान का शातिर आईडी कार्ड ही चुरा ले गया। शिकायत मिलने के बाद जीआरपी ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में अशोक विहार गुड़गांव निवासी नीलम देवी ने बताया कि वह 15 नवंबर को अपनी पुत्रवधु के साथ बीकानेर से गुड़गांव जा रही थी।

सुबह जब ट्रेन रेवाड़ी स्टेशन पर पहुंची तो मोबाइल में उनका अलार्म बज गया। इसके बाद उन्होंने मोबाइल को अपने पर्स में डाल लिया और पर्स को हाथ में ले लिया। ट्रेन जब स्टेशन पर खड़ी थी, तभी एक युवक आया और उनके हाथ में झपट्‌टा मारकर पर्स छीन ले गया। पर्स में उनका मोबाइल, आधार कार्ड, पति का आधार कार्ड, 2500 रुपए सहित अन्य सामान था। पीड़िता ने गुड़गांव पहुंचकर जीआरपी को शिकायत दी जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज करके रेवाड़ी भेज दिया।

जयपुर-हिसार पैसेंजर से एयरफोर्स के जवान का आईकार्ड चुराया

दूसरी घटना में जयपुर-हिसार पैसेंजर में हुई। रोहतक के हैफेड चौक सुखपुरा निवासी जितेंद्र सिंह ने बताया कि वे 10 नवंबर को जयपुर से कोसली होते हुए रोहतक जा रहे थे। ट्रेन में काफी अधिक भीड़ थी। जब ट्रेन रेवाड़ी स्टेशन पर पहुंची तभी किसी ने उनका जेब में से एयरफोर्स का आईडी, लीव सर्टिफिकेट सहित अन्य दस्तावेज चुरा लिए। पीड़ित ने कोसली पहुंचकर मामले की शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।