Haryana News: ई टैंडरिंग का विरोध, धारूहेडा के सरंपचो ने बनाई एसोसिएशन, जानिए कौन बने प्रधान

pardhan sarpach 11zon

धारूहेडा: यहां के मसानी बीडीपीओ कार्यालय में सोमवार को धारूहेडा ब्लॉक के सरपंचो ने ईटैंडरिंग का विरोध किया तथा एकजूटा बनाए रखने व आगे रणनीति के लिए बैठक आयोजित की गई तथा सर्वसम्मति से प्रधान, उपप्रधान, प्रवक्ता व कोषाध्यक्ष चुने गए। बैठक में 48 सरपंचो ने भाग लिया।Haryana News: लापता Hero कर्मी सुमेर का शव जोहड से बरामद

सरपंचो का कहना है राइट टू रिकॉल योजना व ईटेंडरिंग योजना को किसी कीमत पर मंजूर नही होने दिया जाएगा। ई-टेंडरिंग प्रणाली भी विकास कार्यों को तेजी से करवाने में बाधा बनेगी।

 

Sarpch meeting dhr 11zonअगर दो लाख से अधिक का काम होगा तो उसका टेंडर होगा। जिसमें काफी समय बर्बाद होता है। सरपंचो ने दो योजनाओ का विरोध किया तथा बीडीपीओ कार्यालय पर ताला लगाकर रोष जताया।

Rewari Crime: दुकानदार पर कातिलाना हमला, धारूहेडा में सरेआम दुकान से छीन ले गए नकदी
चार लोगो की बनाई कमेटी: सरकार के दोनो योजनाओ का विरोध किया जाएगा। सरपंचो ने सर्वसम्मति से जोनियावास की सरपंच प्रियंका कार्तिक यादव को प्रधान, उपप्रधान ऋषि तोगंड, निखरी के सरपंच सुनील यादव को महासचिव, संगवाडी के सरपंच रामसिंह छाबडी को प्रवक्ता तथा बालियर कलां के सरपंच प्रतिनिधि प्रवीन यादव को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।