Dharuhera: कस्बे में शुक्रवार को ओलावृष्टि से भारी नुकसान हो गया। ओलावृष्टि से हुए नुकसान को लेकर तहसीलदार कर्ण कुमार व पटवारी राहुल व कुलदीप ने जिला पार्षद प्रतिनिधि रणधीर, नंबरदारो व सरंपंचो के साथ गांव गांव जाकर सरसो के खेतो का मुआवना किया।
शनिवार को पटवारी के साथ टीम गढी अलावपुर पहुची तथा उसके बाद आकेडा, महेश्वरी, गुर्जर घटाल व कापडीवास गांवो में जाकर सरसों का मोका मुआवना किया। पटवारी ने कहा मुआवजे के लिए सरकार प्रयास रत है। उन्होंने किसानो नें पोर्टल पर नुकसान पंजीकरण करवाने की बता कहीं उन्होने कहा मुआवजे लिए पंजीकरण जरूरी है।
धारूहेड़ा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में शुक्रवार शाम करीब 5 बजे बाद मौसम में हुए अचानक बदलाव के कारण आसमान में अंधेरा छा गया और भारी ओलावृष्टि हुई। तेज हवा के साथ बारिश भी करीब 30 मिनट तक जारी रहने से जमीन पर सफेद बर्फ की चद्दर सी बिछ गई।
धारूहेड़ा उपतहसील के अंतर्गत आने वाले गांव कई गांवों में हवा के साथ बारिश व ओलावृष्टि होने से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है नुकसान की सूचना प्रशसन की ओर से उच्च अधिकारियो को भेजी जा रही है।
इस मोके पर रणधीर सिंह, पूर्व सरपंच जोगेंद्र, उमेद, त्रषिपाल, कुलदीप, सतपाल, अशोक कुमार, अनिल कुमार, धमेंद्र आदि मौजूद रहे।