धारूहेडा: राष्ट्रसंत चतुर्थपट्टाचार्य श्री 108 सुनील सागर महाराज एवं माताजी के साथ जयपुर से दिल्ली की ओर विहार करते हुए धारूहेड़ा के अतिशय क्षेत्र “सर्वोदय तीर्थ” श्री 1008 शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर धारूहेड़ा सेक्टर 6 के सामने आगमन हुआ।धूम मचाने आ रहा है HONDA का Electric Scooter, जानिए क्या होगी कीमत?
समस्त निवासियों के साथ-साथ धारूहेड़ा के चेयरमैन कंवरसेन सरपंच ने महाराज का हर्षोल्लास से अगवानी की। तत्पश्चात जिनेंद्र भगवान का पंचामृत अभिषेक एवं श्री 1008 अनंतनाथ भगवान एवं श्री 1008 अरे नाथ भगवान के ज्ञान एवं मोक्ष कल्याणक के उपलक्ष्य में निर्माण लड्डू भी समर्पित किया गया।
Dharuhera: तीन साल से नही बना है नाला, घरो में घुसा पानी, See Video
जैन मंदिर मैन बाजार मे भी गुरुदेव के पाद प्रक्षालन किया। रजत जैन ने बताया कि महाराज तिजारा से आए थे। महाराज को रेवाडी जाना था, लेकिन किसी काम के चलते वे दिल्ली चले गए है।
धारूहेड़ा चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर में आचार्य सुनील सागर सहसंघ 40 पिच्छी का मंगल प्रवेश हुआ जिसकी अगवानी जैन समाज धारूहेड़ा एवं सहयोगी संस्था धर्म जागृति संस्थान के श्रावको ने की आचार्य श्री ने अपने उद्बोधन में शिप और मोती के बारे में बताया की कैसे नक्षत्र की एक बूंद शिप में जाने से वह बूंद मोती बन जाती है उसी प्रकार श्रावको को भी जब तक धर्म और मुनियों का समागम नही मिलेगा वो भगवान नही बन सकता
इसके पश्चात गुरुवर की आहार चर्या श्रीमान विजय कुमार कंवर सैन जैन के घर पर सम्पन हुई आज गुरुवर ने सभी को अपना स्नेह भरा आशीर्वाद प्रदान किया। इसके पश्चात गुरुवर का विहार दिल्ली के लिया हो गया Rewari: बारिश व ओलावृष्टि से खराब हुई फसल की होगी गिरदावरी: DC
समाज के अध्यक्ष निवेश जैन ,मुकेश जैन, गौरव जैन, नीरज जैन,श्रीमान सुमत परकश जैन,कैलाश जैन,अजीत प्रसाद जैन,रितेश जैन ,संदीप जैन, मोनू जैन, विकास जैन इत्यादि सम्पूर्ण जैन समाज धारूहेड़ा एवं भिवाड़ी के लोगो ने अपना सहयोग दिया।