Rewari: खरखडा कालेज में छात्राओं को सिखाए आत्मरक्षा के गुर

khd 1

धारूहेड़ा: राजकीय महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ के सौजन्य से छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए। इस अवसर पर कालेज प्राचार्य डा अर्चना सूटटा भी मौजूद रही।Rewari: वीडियो वायरल, अरे बाबा ये क्या गुंडा बनेगा ?KHARKADA COLLEGE

कोच दीपचंद ने छात्राओं को आत्म रक्षा के लिए विभिन्न तकनीक सिखाई। छात्राओं को मार्शल आर्ट की विभिन्न तकनीकों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जरूरी है कि लड़कियों को आत्मरक्षा के गुण सिखाएं ताकि वह घर से बाहर निकलकर समाज में अपनी रक्षा कर सके।सावधान! रेवाडी में दो दिन बदं रहेगा ये Jatusana फाटक

आत्मरक्षा के प्रदर्शन में दिखाया कि बाजारों में या सड़क पर होने वाली छेड़छाड़ की घटना से अपना बचाव कैसे कर सकती हैं। कार्यक्रम आयोजक सुशीला लांबा ने बताया कि समय समय छात्राओ केा प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि वे स्वावलंबी बन सके।

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan